Friday, April 26, 2024
Advertisement

Ind Vs Sl: भारत की 8 विकेट की जीत में धवन का नाबाद शतक, भारत ने 2-1 से किया सिरीज़ पर कब्ज़ा

भारत ने आज यहां श्रीलंका को तीसरे वनडे में 8 विकेट से हराकर सिरीज़ 2-1 से जीत ली है. भारत की जीत में शिखर धवन ने नाबाद शतक लगाया.

India TV Sports Desk Reported by: India TV Sports Desk
Updated on: December 17, 2017 20:32 IST
Team india- India TV Hindi
Team india

विशाखापट्टनम: भारत ने आज यहां श्रीलंका को तीसरे वनडे में 8 विकेट से हराकर सिरीज़ 2-1 से जीत ली है. भारत की जीत में शिखर धवन ने नाबाद शतक लगाया. कार्तिक भी 26 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत को जीत के लिए 216 रन बनाने थे जो उसने 32.1 ओवर में बना लिए. कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिरने के बाद धवन और श्रेयस अय़्यर ने दूसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की. श्रेयस ने 65 रन बनाए. ये वनडे में भारत की लगातार 8वीं जीत है. धवन का ये वनडे में 12वां शतक है. उन्होंने इस साल तीन सेंचुरी बनाई है. ये भारत का इस साल का आखिरी वनडे था. भारत ने लगातार आठवीं वनडे सिरीज़ जीती है.

शिखर धवन ने 85 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद नाबाद 100 रनों की पारी खेली। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 63 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की सहायता से 65 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 26 रनों पर नाबाद लौटे. धवन 85 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे और इस बीच वनडे में 4000 रन पूरे किये.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा ने 95 रनों की पारी खेली जबकि सादिरा सामारालिक्रमा ने 42 रन बनाए। 

भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया। 

लाइव क्रिकेट अपडेट्स:

भारत 219/2 (32.1 ओवर), धवन 100, कार्तिक 26

भारत ने 8 विकेट से तीसरा वनडे जीतकर सिरीज़ पर किया 2-1 से कब्ज़ा

शिखर धवन की सेंचुरी. वनडे में 12 सेंचुरी लगा चुके हैं. ये इस साल धवन की तीसरी सेंचुरी है

श्रेयस आउट...ख़राब शॉट, मिड ऑन पर दे दिया आसान सा कैच, सेंचुरी बनाने के मौक़े से चूके. 65 रन बनाए. भारत 150/2 

  • गुणारत्ने ने लगातार तीन नो बॉल फ़ेकी
  • भारत 21 ओवर के बाद 131/1. धवन 53, श्रेयस 64

धवन का अर्धशतक, 24वां अर्धशतक है. 46 गेंदों पर लगाया है अर्धशतक

  • धवन और श्रेयस के बीच 91 गेंदों पर 101 रन की साझेदारी
  • श्रेयस का अर्धशतक, सिरीज़ का दूसरा अर्धशतक है
  • श्रेयस को मिला जीवनदान, पथिराना की बॉल पर गेंद बैट का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में गई जहां मैथ्यूज़ उसे पकड़ने में नाकाम रहे.
  • भारत 10 ओवर के बाद 55/1, धवन 27, श्रेयस 14
  • शिखर धवन ने अकिला के ओवर में दो चौके लगाए
  • नए बल्लेबाज आए हैं श्रेयस अय्यर, पिछले मैच में 88 रन बनाए थे अय्यर ने
  • भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा हुए आउट, अकीला धनंजय की गुगली पर हुए बोल्ड
  • रोहित शर्मा ने अकीला को मारा 83 मीटर लंबा छक्का, इसके साथ ही रोहित इस साल 46 छक्के मार चुके हैं।
  • 3 ओवर के बाद भारत 8 रन बिना किसी नुकसान के
  • सुरंगा लकमल का पहला ओवर मेडन
  • क्रीज़ पर रोहित शर्मा और धवन. बॉलिंग की शुरुआत कर रहे हैं सुरंगा लकमल

श्रीलंका ऑलआउट 215 (44.5 ओवर)

लकमल आउट....पंड्या को मिली दूसरी सफलता. श्रीलंका 211/9

धनंजय आउट...कुलदीप ने किया बोल्ड, उनका तीसरा विकेट. श्रीलंका 210/8 (39.5)

  • एक वक्त था श्रीलंका की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन भारतीय की स्पिन जोड़ी कुलदीप-चहल ने अपनी टीम की वापसी करा दी है 

पथिराना आउट...पंड्या को मिली पहली सफलता, 7 रन बनाए. श्रीलंका 208/7

परेरा आउट.....चहल कू बॉल पर हुए lbw...6 रन बनाए. श्रीलंका 197/6

मैथ्यूज़ आउट....चहल ने किया बोल्ड, 17 रन बनाए. श्रीलंका 189/5

  • कुछ ही वक्त पहले तक श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में एक बड़े टोटल की ओर बढ़ रही थी लेकिन कुलदीप के एक ही ओवर ने पूरा खेल बदल दिया. इसका आधा श्रेय धोनी को भी जाता है. धोनी ने जिसतरह की फुर्ती दिखाते हुए तरंगा को स्टंप किया वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है.
  • श्रीलंका 33 ओवर के बाद  1874. मैथ्यूज़ 16, गुणारत्ने 6
  • पिछले दो-तीन ओवर बाद स्थिति कुछ हदतक भारत के नियंत्रण में आई है

डिकवेला आउट....कुलदीप को मिली दूसरी सफलता, 8 रन बनाए. श्रीलंका 168/4

थरंगा आउट...कुलदीप की बॉल पर धोनी ने की स्टंपिंग, 95 रन की शानदार पारी खेली

  • श्रीलंका 25 ओवर के बाद 145/2. थरंगा 86, मैथ्यूज़

छक्का...थरंगा ने चहल की गेंद पर लॉन्गऑन पर जड़ा छक्का. इसके साथ 2017 में 1000 रन पूरे किए

समरविक्रमा आउट....चहल की गेंद को इनसाइड आउट खेलने की कोशिश में डीप कवर पर धवन को कैच थमा बैठे. 42 रन बनाए. श्रीलंका 136/2

  • समरविक्रमा को मिला जीवनदान. कुलदीप यादव की गेंद को सदीरा ने आगे बढ़कर खेला था, गेंद हवा में थी  दिनेश कार्तिक ने हवा में उछलकर कैच लेने की कोशिश की लेकिन चूक गए.  
  • श्रीलंका 20 ओवर के बाद 122/1. थरंगा 74, समरविक्रमा 33
  • चहल की फ्लाइटेड गेंद को थरंगा ने साइट स्क्रीन के पास छक्के के लिए उड़ाया. श्रालंका की पारी का पहला छक्का. ओवर की आखिरी गेंद पर थरंगा का ज़ोरदार चौका. 73 रन के वनिजी स्कोरपर पहुंच चुके हैं थरंगा. 
  •  भुवनेश्वर कुमार को वापस लगाने का भी टीम इंडिया को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है. थरंगा के बाद अब सदीरा ने भी हाथ खोल दिए हैं. ​
  • दूसरे विकेट के लिए उपुल तरंगा और सदीरा के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है. 36 गेदों  पर हुई इस पार्टनरशिप में सदीरा का योदगान बस 5 रन का ही है. 
  • बॉलिंग में बदलाव, कुलदीप को लगाया
  • पंड्या बहुत मंहगे साबित हुए हैं. 3 ओवर में 29 रन दिए

थरंगा ने हार्दिक पंड्या की पहली पांच बॉलों पर लगाए पांच चौक्के

  • श्रीलंका 5 ओवर के बाद 30/1. थरंगा 13, समरविक्रमा 4

गुनातिलका आउट...बूमराह को आगे निकलकर मिडऑफ़ के ऊपर खेलने की कोशिश की लेकिन कैच थमा बैठे, 13 रन बनाए. श्रीलंका 15/1

  • दूसरे छोर से बूमराह कर रहे हैं बॉलिंग

चौका...ऑफ़ स्टंप के बाहर की बॉल को पंच किया और कवर्स पर चौका, गुनातिलका का अच्छा शॉट

  • दुनिष्का गुनातिलका और उपल थरंगा क्रीज़ पर, भुवनेश्वर शुरु करेंगे गेंदबाज़ी
  • राष्ट्रागान के दोनों टीमें मैदान पर
  • भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है, वाशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को मौका
  • भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी गेंदबाजी का फैसला
  • ड्यू फैक्टर की वजह से टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करेगी दोनों टीमें, दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए पिच अच्छी होगी
  • विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन, टॉस अब से कुछ ही देर में
  • 2013 के बाद से रोहित शर्मा ने निरंतरता से प्रदर्शन किया है। 2017 में रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली पहले और ए बी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement