Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score), इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 5 विकेट से हराया कंगारुओं को, किया सिरीज़ पर कब्ज़ा

लाइव क्रिकेट स्कोर: हार्दिक पंड्या (78), रोहित शर्मा (71) और रहाणे (70) की शानदार बैटिंग की बदौलत टीम इंडिया ने आज यहां वनडे सिरीज़ के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सिरीज़ पर 3-0 से कब्ज़ा भी कर लिया

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 24, 2017 21:28 IST
Hardik Pandya- India TV Hindi
Hardik Pandya

इंदौर: हार्दिक पंड्या (78), रोहित शर्मा (71) और रहाणे (70) की शानदार बैटिंग की बदौलत टीम इंडिया ने आज यहां वनडे सिरीज़ के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सिरीज़ पर 3-0 से कब्ज़ा भी कर लिया है। भारत ने 294 का लक्ष्य 47.5 ओवर में प्राप्त कर लिया. जीत के अलावा बतौर कप्तान कोहली ने वनडे में लगातार 9 जीत दर्ज करने के पूर्व कप्तान धोनी के भी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

क्रिकेट समाचार: लाइव क्रिकेट स्कोर और अपडेट्स:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया. भारत  294/5 (47.5 ओवर), मनीष पांडे नाबाद 36, धोनी नाबाद 3

पंड्या आउट, 78 रन बनाए, भारत जीत से सिर्फ 10 रन दूर

  • भारत 40 ओवर के बाद भारत 240/4 पांड्या 53, पांडे 11
  • हार्दिक का एक और छक्का, 50 रन पूरे
  • स्मिथ ने हार्दिक पांड्या का कैच छोड़ा, पांड्या ने फिर से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन टाइम नहीं कर पाए. 
  • पिछले दस ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगी थी तभी हार्दिक पंड्या ने एगर पर जड़ा छक्का
  • मनीष पांडे है नए बल्लेबाज़.
  • जाधव आउट, रिचर्डसन की बॉल पर हुए विकेट के पीछे कैच, भारत 206/4
  • 2015 विश्व कप के बाद स्पिनर्स के ख़िलाफ़ हार्दिक पंड्या का सबसे ज़्यादा (50+ रन) स्ट्राइक रेट है.

विराट कोहली आउट, एगर ने करवाया कैच आउट, 28 रन बनाए. भारत 203/3 (34.4)

कोहली और हार्दिक के बीच 55 बॉलों पर 50 रन की साझेदारी.

  • पंड्या ने फिर लगाया एगर को छक्का
  • भारत 26 ओवर के बाद 162/2. कोहली 7, पंड्या 10
  • पंड्या ने एगर की पहली ही बॉल पर लगाया छक्का
  • क्रीज़ पर कोहली और हार्दिक पंड्या

रहाणे आउट, कमिंस ने रहाणे को किया एलबीडबल्यू आउट. 70 रन बनाए. भारत 147/2.

  • मैदान पर विराट कोहली और रहाणे, भारत  23 ओवर के बाद 145/1

रोहित आउट, कूल्टर नाइल की छोटी गेंद, रोहित ने फिर पुल की कोशिश की लेकिन बल्ले के ऊपर लगी, कार्टराइट का अच्छा कैच, रोहित ने 64 गेंद पर 71 रन बनाए.

  • अजिंक्य रहाणे का भी अर्धशतक पूरा, 50 गेंदों पर 50 रन, अच्छी पारी, वनडे करियर का 21वां अर्धशतक
  • रोहित ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को क्लब लेबल के बॉलर की तरह ट्रीट कर रहे हैं, जब मर्ज़ी जड़ देते हैं चौके, छक्के. 
  • भारत के 100 रन पूरे, रहाणे और रोहित के बीच शतकीय साझेदारी.

तेज़ गेंदबाज़ों से निराश होेने के बाद स्मिथ ने थामा स्पिनर का हाथ, एगर कर रहे हैं बॉलिंग

  • रहाणे ने भी खोले हाथ, स्यॉनिस के एक ओवर में लगाए 3 चौके

रोहित शर्मा का गगनचुंबी छक्का, बॉल गई स्टोडियम के बाहर

बॉलिंग में बदलाव, स्यॉनिस को लगाया स्मिथ ने.

  • रोहित का कमिंस की बॉल पर छक्का
  • रहाणे का पहला चौका. कूल्टरनाइल की गेंद पर आगे बढ़कर कवर के ऊपर से शॉट खेला
  • कमिंस का एक और अच्छा ओवर, सिर्फ 1 रन दिया. दोनों बल्लेबाज़ो को ऑफ़ स्टंप के बाहर खिला रहे हैं.
  • नायल के ओवर में मिले पांच रन 
  • कूल्टर नायल दूसरे छोर से बॉलिंग कर रहे हैं.
  • कमिंस का कसा हुआ ओवर, सिर्फ दो रन दिए.
  • खिलाड़ी मैदान पर. रोहित शर्मा और रहाणे करेंगे शुरुआत. रहाणे खेलेंगे पहली बॉल. बॉलिंग की ज़िम्मेदारी पैट कमिंस पर.

  • ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 5 विकेट 51 रन पर गंवाए.

ऑस्ट्रेलिया 293/6, स्यॉनिस नाबाद 27, एगर नाबाद 9

  • आखिरी ओवर, बुमराह ने लगातार दो वाइड फेंक चुके हैं
  • नए बल्लेबाज एश्टन एगर आए हैं
  • भारत को मिली छठी सफलता, पीटर हैड्सकॉम्ब बाउंड्री पर मनीष पांडे को कैच दे बैठे, जसप्रीत बुमराह ने लिया विकेट
  • डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट हैं जसप्रीत बुमराह, इस साल 41-50 ओवर के बीच चटकाए हैं 17 विकेट

  • हेड आउट, बूमरा की बॉल पर हुए बोल्ड
  • ऑस्ट्रेलिया 45 ओवर के बाद 259/4, हेड 4, स्टॉयनिस 11

  • भुवनेश्वर वापस अटैक पर आए हैं.

क्रीज़ पर दो नए बल्लेबाज़, हेड और स्टायनिस

स्मिथ के बाद अगली ही बॉल पर मैक्सवेल भी आउट, चहल की बॉल पर दोनी ने किया स्टंप, सिर्फ 5 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया 243/4 (42.1 ओवर)

स्मिथ आउट, कुलदीप को मिली दूसरी सफलता, कैच आउट करवाया, 63 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया 243/3

  • मैक्सवेल हैं नए बल्लेबाज़

फ़िंच आउट, बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मिड विकेट पर कैच आउट,  कुलदीप ने लिया विकेट, 124 रन बाए. ऑस्ट्रेलिया 224/2 (38 ओवर)

  • फ़िंच और स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 143 बॉल पर 150 रन की साझेदारी.

फिंच का 5वां छक्का, कुलदीप की बॉल पर सिर के ऊपर से लगाया लंबा छक्का

  • चहल और कुलदीप इस मैच में मंहगे साबित हो रहे हैं. चहल ने जहां 8 ओवर में 50 रन दिए हैं वहीं कुलदीप यादव 7 ओवर में 55 रन दे चुके हैं.

  • ऑस्ट्रेलिया 35 ओवर के बाद 206/1, फ़िंच 113, स्मिथ 45

फिंच का शतक, भारत के ख़िलाफ़ दूसरा शतक, वनडे करियर का 8वां शतक.

हार्दिक पांड्या वापस, शतक के करीब फिंच, अभी 95 रन पर नाबाद है

  • फ़िंच का तीसरा छक्का, इस बार कुलदीप को बनाया निशाना, छक्के के बाद चौका, फ़िंच पहुंचे 91 पर.

फ़िंच का छक्का, भुवी की गेंद को लॉंग ऑफ़ के ऊपर से उड़ा दिया, दूसरा छक्का है फ़िंच का.

  • ऑस्ट्रेलिया 25 ओवर के बाद 135/1, फ़िंच 65, स्मिथ 24
  • कोहली के लिए परेशानी का सबब, विकेट मिल नहीं रहा और स्मिथ-फ़िंच बड़ी साझेदारी की तरफ़ बढ़ रहे हैं. बूमरा और भुवनेश्वर को फिर लगाया.
  • कुलदीप बॉलिंग तो अच्छी कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाज़ों को परेशान नहीं कर पा रहे हैं.
  • फ़िंच ने भी पंड्या पर चौका लगाया.
  • फ़िंच और स्मिथ के बीच 61 बॉलों पर 50 रन की साझेदारी.
  • स्मिथ का चौका, पंड्या ने पैरों पर गेंद डाली, स्मिथ ने मिड विकेट पर चौका जड़ दिया.

हार्दिक पंड्या का छोर बदला, काफी किफ़ायती बॉलिंग की है अब तक, 5 ओवर में 24 रन दिए हैं.

सहवाग का बड़ा बयान, यहां क्लिक करें

  • कुलदीप यादव को आक्रमण पर लगाया. पहली ही बॉल पर फ़िंच ने स्वीप करके विकेट के पीछे चौका लगाया.
  • 4.95 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बना रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम
  • 100 रन के करीब ऑस्ट्रेलिया, फिंच और स्मिथ क्रीज पर
  • कप्तान स्मिथ ने आते ही लॉंग ऑन और मिड विकेट के बीच से लगाया शानदार चौका
  • वार्नर बोल्ड, पंड्या की  ऑफ कटर पर हो गए क्लीन बोल्ड, 42 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया 70/1
  • केदार जाधव की ख़राब फ़ील्डिंग, मिड ऑफ़ पर वार्नर को मिले चार रन.
  • चहल की बॉल पर वार्नर का छक्का, लॉग ऑन पर उठाकर मारा, बॉल काफी आगे थी.
  • बॉलिंग में  एक और परिवर्तन, हार्दिक पंड्या को सौपी बॉल.
  • चहल का कसा हुआ पहला  ओवर, सिर्फ़ दो रन दिए. ऑस्ट्रेलिया 11 ओवर के बाद 52/0
  • फ़िंच के खिलाफ़ रन उट की अपील लेकिन थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया, क्रीज़ में पहुंच गए थे.
  • बॉलिंग में परिवर्तन, चहल को लगाया गया.
  • वॉर्नर आज रंग में नज़र आ रहे हैं, भुवी की गेंद पर लगातार 2 चौके लगाए.
  • ऑस्ट्रेलिया 8 ओवर के बाद 35/0, वार्नर 13, फ़िंच 19
  • वार्नर बचे रन आउट होते होते....कोहली का थ्रो अगर अगर विकेट पर लगता तो वार्नर वापस पवैलियन लौट जाते.
  • पिच से तेज़ गेंदबाज़ों को कोई मदद नहीं मिल रही है. ऐसे में कोहली को रिस्ट स्पिनर को लगाना चाहिए वर्ना फ़िंच सेटल हो गए तो मुश्किल हो सकती है.
  • इस मैच में वार्नर काफ़ी अच्छा खेल रहे हैं. पिछले मैच में भुवी और बूमराह ने उन्हें काफ़ी परेशान किया था. 
  • भुवी की ख़राब गेंद, लेग स्टंप पर डाली, वार्नर ने फ़्लिक किया, फ़ाइन लेग पर चार रन.
  • बल्लेबाज़ों को सतर्क होकर खेलना होगा, पिच में उछाल नही है, गेंद कभी-कभी नीचे रह रही है.
  •  फिंच का एक और अच्छा शॉट, बुमराह की ऑफ साइड की गेंद पर कवर और पॉइंट की दिशा में चौका.
  • बुमराह की अच्छी गेंद लेकिन 4 रन. फिंच के बल्ले के बाहरी किनारा लेकर चौका गया.
  • आज के दिन भारत ने वर्ल्ड टी20 कप पर कब्जा किया  था.
  • 24 वनडे मैचों में 42 विकेट ले चुके हैं जसप्रीत बुमराह
  • दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह आए हैं गेंदबाजी पर
  • पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 3 रन
  • चेन्नई और कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया कभी हारा नहीं, लेकिन इस बार दोनों जगह कंगारु टीम को मात खानी पड़ी, वहीं इंदौर में टीम इंडिया कभी नहीं हारी है, अब देखना होगा क्या टीम इंडिया अपना 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार रख पाएगी
  • भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं पहला ओवर
  • ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच मैदान पर
  • पिच के बारे में वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि ये हार्ड है और रनों से भरपूर है.
  • वार्नर के साथ एरॉन फ़िंच कर सकते हैं पारी की शुरुआत. फ़िंच ने कल नेट्स में खूब प्रैक्टिस की थी. वह चोट की वजह से नहीं खेले थे.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement