Saturday, April 20, 2024
Advertisement

मेरे साथ दिक़्क़त का जवाब गांगुली ही दें: रवि शास्त्री

पूर्व क्रिकेटर और टीम डायरेक्टर रह चुके रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच खटपट की ख़बरें आती रही हैं और पिछले हफ़्ते टीम इंडिया के चीफ़ कोच के चयन को लेकर तो मामला और

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: June 28, 2016 12:26 IST
 ravi-shastri-sourav-ganguly- India TV Hindi
ravi-shastri-sourav-ganguly

पूर्व क्रिकेटर और टीम डायरेक्टर रह चुके रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच खटपट की ख़बरें आती रही हैं और पिछले हफ़्ते टीम इंडिया के चीफ़ कोच के चयन को लेकर तो मामला और सुर्ख़ियों में आ गया था। पद की दौड़ में शास्त्री भी थे लेकिन बाज़ी मारी अनिल कुंबले ने और शास्त्री इस फैसले से खुश नहीं है। आपको बता दें कि चयन समिति में सचिन तेंदुलकर, वी.वी.एस. लक्ष्मण के अलावा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी थे।

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा कि गांगुली को मुझसे क्या दिक्कत है इसका जवाब वहीं दे सकता है। टीम इंडिया के हेड कोच के लिए पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले और शास्त्री के बीच करीबी मुकाबला माना जा रहा था। लेकिन शास्त्री की जगह कुंबले को टीम इंडिया का नया कोच चुना गया।

 इंटरव्यू में गांगुली मौजूद नहीं थे

रवि शास्त्री के इंटरव्यू के दौरान एडवाइजरी कमिटी में शामिल पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मौजूद नहीं थे। जब शास्त्री से पूछा गया कि क्या गांगुली के साथ उनकी कोई खटपट चल रही है तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं बस इतना कह सकता हूं कि जब मेरा इंटरव्यू हुआ गांगुली वहां नहीं थे। आपको गांगुली से पूछना चाहिए कि उन्हें मुझसे क्या दिक्कत है ना कि मुझसे।'

रवि शास्त्री ने कहा, 'कोच ना बनने पर मैं एक दिन निराश था। लेकिन उसके अब मैं इससे आगे बढ़ चुका हूं। यह सब पिछले हफ्ते हो चुका है। मुझे एक्सटेंशन देना या नहीं देना बीसीसीआई के हाथ में है, यह मेरा सिरदर्द नहीं है।'

मेरा काम था टीम तैयार करना

शास्त्री से जब पूछा गया कि क्या कुंबले का चयन पहले से तय था तो उन्होंने कहा, 'मैं इसके लिए जवाबदेह नहीं हूं। मेरा काम था टीम तैयार करना। मैंने अपनी योग्यता से ऐसा किया। अब टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉरमैट में टॉप दो टीमों में है।'

अंदर क्या कुछ हुआ वह मेरा काम नहीं है।

शास्त्री से जब पूछा गया कि क्या इंटरव्यू प्रोसेस ट्रांसपैरेंट था तो उनका जवाब था, 'मेरा काम इंटरव्यू देना था, जो मैंने दिया। अंदर क्या कुछ हुआ वह मेरा काम नहीं है। 18 महीने टीम के साथ मेरा काम सपने जैसा रहा। आने वाले तीन सालों में और भी बहुत कुछ पाने की राह में आगे बढ़ेंगे। मुझे खुशी है कि मेरे कार्यकाल में टीम ने काफी कुछ हासिल किया। टेस्ट में नंबर वन बनने से लेकर वनडे और टी-20 में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें गेंदबाजी पर फोकस करना होगा और अनिल कुंबले की मौजूदगी में इस दिशा में कदम बढ़ेगा। मेरा कार्यकाल शानदार रहा और मुझे किसी चीज का दुख नहीं है।

मैं कोई सीईओ पद के लिए इंटरव्यू नहीं दे रहा था

अपनी प्रेजेंटेशन के बारे में शास्त्री ने कहा, 'मैं कोई सीईओ पद के लिए इंटरव्यू नहीं दे रहा था। सचिन तेंदुलकर, संजय जगदले और वीवीएस लक्ष्मण के साथ मेरी अच्छी चर्चा हुई। हमने भारतीय क्रिकेट के फ्यूचर के बारे में बात की। मेरे कार्यकाल में जो अच्छी चीजें हुई उस पर हमने चर्चा की। एशिया पिचों से बाहर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। हम आज टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ इस वजह से नंबर-1 नहीं हैं क्योंकि हमने पिछले छह महीनों में टेस्ट मैच नहीं खेला है।'

टीम इंडिया की मदद को लेकर पूछे गए सवाल पर शास्त्री ने कहा, 'मैं हमेशा टीम इंडिया की मदद के लिए मौजूद रहूंगा। लेकिन फिलहाल मुझे क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक चाहिए।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement