Saturday, April 27, 2024
Advertisement

शरीर ने साथ दिया तो कोहली खेलने कोई मौका नहीं चूकेंगे: श्रीधर

भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने आज यहां कहा कि कप्तान विराट कोहली देश के लिये खेलने का मौका तब तक नहीं चूकेंगे जब तक वह फिट हैं

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 17, 2017 18:40 IST
kohli- India TV Hindi
kohli

कोलकाता: भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने आज यहां कहा कि कप्तान विराट कोहली देश के लिये खेलने का मौका तब तक नहीं चूकेंगे जब तक वह फिट हैं और आराम के लिये तभी कहेंगे जब उनके शरीर को ज़रूरत महसूस होगी। 

अगले साल के शुरूआत में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी और कई विशेषज्ञों को लगता है कि कोहली को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान विश्राम दिया जाना चाहिये, लेकिन भारतीय कप्तान ने कहा कि वह जरूरत पड़ने पर ही विश्राम लेंगे। 

श्रीधर ने कहा, ‘‘टीम का हर खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर फख्र महसूस करता है। ज्यादातर खिलाड़ी हर मैच को खेलना चाहते है। जैसा कि मैं विराट को जानता हूं उनमें यह भावना और अधिक है। जब तक शरीर का साथ है वह मैच से एक सेकेंड के लिये भी नहीं हट सकते हैं।’’ 

सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलने वाले हरफनमौला हार्दिक पंड्या को आराम दिये जाने के बारे में पूछ गये सवाल पर पर श्रीधर ने कहा, ‘‘ यह मापदंड़ खिलाड़ियों पर काम के दवाब को देखकर तय किया जाता है। खिलाड़ी ने क्रीज पर कितना समय बिताया, गेंदबाजी , बल्लेबाजी यह सबकुछ देखने के बाद टीम प्रबंधन फैसला करता है कि किसे आराम दिया जाये।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement