Friday, April 26, 2024
Advertisement

रामजस विवाद: JNU के उमर ने गुरमेहर मामले पर सहवाग पर मारा बाउंसर

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हुई छात्र संगठनों की झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ABVP के खिलाफ लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और शहीद की बेटी गुरमेहर कौर के

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: March 01, 2017 13:04 IST
Khalid, Gurmehar, Sehwag- India TV Hindi
Khalid, Gurmehar, Sehwag

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हुई छात्र संगठनों की झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ABVP के खिलाफ लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और शहीद की बेटी गुरमेहर कौर के सोशलमीडिया कैंपेन पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट किया था। अब जेएनयू के छात्र उमर ख़ालिद ने वीरू पर पलटवार किया है।

ख़ालिद ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है कि सहवाग बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं, न कि भारत का। जेएनयू में लगे भारत विरोधी नारों के बाद देशद्रोह के आरोप में घिरे खालिद ने लिखा कि गुरमेहर कौर के मामले में सहवाग ने जिस तरह से ट्वीट किया, इससे लगता है कि वे भारत नहीं, बल्कि बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में जो हजारों छात्र और शिक्षक सड़कों पर उतरे हैं, वो ऐसे भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसका आधार बराबरी, न्याय और स्वतंत्रता पर निर्भर होगा।

सहवाग ने ट्विटर पर कागज की तख्ती लेकर अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें लिखा था 'मैंने दो बार तिहरे शतक नहीं लगाए हैं, मेरे बैट ने लगाए हैं। सहवाग ने ट्वीट में लिखा, ''बैट में है दम। #भारत_जैसी_जगह_नहीं।''

उनका ये ट्वीट दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरुमेहर कौर के ट्वीट के जवाब में था, जिसमें गुरमेहर ने कागज की तख्ती लेकर अपनी एक फोटो शेयर की थी जिस पर लिखा था ''मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं, युद्ध ने मारा।''

इस ट्वीटबाज़ी के बाद कुछ लोग सहवाग के पक्ष में आए तो कुछ विरोध में। सहवाग के ट्वीट पर बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने प्रतिक्रिया में कुछ स्माइली पोस्ट की थी। इस पर कुछ लोगों ने हुड्डा को भी घेर लिया। लोगों का मानना है कि हुड्डा की यह स्माइली गुरमेहर कौर की ट्रोलिंग करने वालों के पक्ष में है।

लंदन ओलिंपिक में कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले योगेश्वर दत्त ने गुरमेहर, अडॉल्फ हिटलर और ओसामा बिन लादेन की एक पोस्टर के साथ ट्वीट किया है। हिटलर की तस्वीर पर लिखा है कि यहूदियों को मैंने नहीं गैस ने मारा। लादेन की तस्वीर पर लिखा है कि लोगों को मैंने नही बम ने मारा। बबीता फोगाट ने भी गुरमेहर विवाद पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि जो अपने देश के हक में बात नहीं कर सकती उसके हक में बात करना ठीक है क्या?

बॉलीवुड हस्ती जावेद अख्तर ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू पर पलटवार करते हुए कहा, उस लड़की (गुरमेहर कौर) के बारे में तो नहीं मगर मिस्टर मिनिस्टर मैं जानता हूं कि आपका दिमाग कौन गंदा कर रहा है। गुरमेहर कौर के अभियान पर रिजिजू ने कहा था, पता नहीं कौन इस लड़की का दिमाग दंगा कर रहा है।

वहीं इस बवाल के बीच छात्रा गुरमेहर कौर ने अपनी मुहिम समाप्त कर दी। मंगलवार सुबह गुरमेहर ने ट्वीट कर कहा है कि अब वह अपनी मुहिम पर विराम लगा रही है। उसने लिखा- सबको मुबारकबाद। अब मैं अपनी मुहिम को समाप्त कर रही हूं। मेरी अपील है कि अब मुझे अकेला छोड़ दिया जाए। मैंने जो कहना था, कह दिया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement