Thursday, March 28, 2024
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिये उत्सुक नहीं हैं राइडर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए छह शतक लगाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी जेसी राइडर देश के लिये क्रिकेट खेलने को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 19, 2017 16:57 IST
Jess Ryder- India TV Hindi
Jess Ryder

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए छह शतक लगाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी जेसी राइडर देश के लिये क्रिकेट खेलने को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है। इंडोर क्रिकेट के लिये यहां पहुंचे राइडर ने पीटीआई से आज कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्द वापसी करने को लेकर उत्सुक नहीं है। फिलहाल वह अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रहे है। 

राइडर ने कहा, मेरे जीवन में सबकुछ ठीक चल रहा है। अभी मैं इंडोर वि कप पर ध्यान दे रहा हूं और इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की कोई योजना नहीं है। अगर यह होता है तो अच्छा है अगर नहीं होता को कोई बात नहीं। 

मैदान के बाहर की गतिविधियों के लिये सुर्खियों में रहे राइडर के क्रिकेट करियर पर उस समय ग्रहण लग गया जब क्राइस्टचर्च के एक बार के बाहर उनपर बेरहमी से हमला किया गया। इस हमले में उनके मस्तिष्क और फेफड़ों में गंभीर चोटें आयी और वह 56 घंटे तक अचेत कॉमा अवस्था में रहे। एक साल बाद भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर देर रात तक शराब पीने के आरोप में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। 

इनडोर क्रिकेट वि कप के 10वें संस्करण में राइडर सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। राइडर से जब पूछा गया कि क्या पारंपरिक क्रिकेट खिलाड़ियों को भी इनडोर क्रिकेट खेलना चाहिये ताकि इसकी लोकप्रियता बढ़े, उन्होंने कहा, मैं इस बारे में आशान्वित नहीं हूं। इससे पहले भी पारंपरिक क्रिकेट खेलने वाले कई खिलाड़ियों ने इनडोर क्रिकेट खेला हैं। मैं भी काफी लंबे समय के बाद वापसी कर रहा हूं, सात साल के बाद इनडोर क्रिकेट खेल रहा हूं। यह निजी पसंद की बात है इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं की पारंपरिक क्रिकेटर यहां आयेंगे। उन्होंने कहा कि इनडोर क्रिकेट पारंपरिक क्रिकेट से बिलकुल अलग है। 

राइडर ने 48 एकदिवसीय में तीन शतकों और छह अर्ध-शतकों की मदद से 1362 रन बनाये जबकि 18 टेस्ट मैचों में भी उन्होंने तीन शतकों और छह अर्ध-शतकों की मदद से 1269 रन बनाये है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement