Friday, April 19, 2024
Advertisement

जाधव ने हमें कोई मौका नहीं दिया: मोर्गन

पुणे: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने आज कहा कि उनकी टीम ने पहले वनडे में भारत को दबाव की स्थिति से निकलने का मौका दे दिया लेकिन कहा कि युवा केदार जाधव की बेहतरीन

Bhasha Bhasha
Published on: January 16, 2017 12:54 IST
Eoin Morgan- India TV Hindi
Eoin Morgan

पुणे: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने आज कहा कि उनकी टीम ने पहले वनडे में भारत को दबाव की स्थिति से निकलने का मौका दे दिया लेकिन कहा कि युवा केदार जाधव की बेहतरीन पारी से उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया । 

जाधव ने 76 गेंद में 120 रन बनाये जबकि कप्तान विराट कोहली ने 105 गेंद में 122 रन जोड़े । भारत ने जीत के लिये 351 रन का लक्ष्य हासिल करके तीन विकेट से जीत हासिल की ।

मोर्गन ने कहा, मुझे दुख इस बात का है कि हमने चार विकेट 63 रन पर ले लिये थे लेकिन इसके बाद हमने ख़राब गेंदबाज़ी की। हमने सोचा नहीं था कि जाधव ऐसी पारी खेल जायेगा। उसने पहली ही गेंद से पीटना शुरू कर दिया और हमें कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने मैच से पहले जाधव पर होमवर्क किया था । उन्होंने कहा, हमने उसके अंतरराष्ट्रीय मैचों की फुटेज देखी थी। हमने पूरा होमवर्क किया था। कोहली के बारे में भी उन्होंने रणनीति बनाई थी लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुई। 

उन्होंने कहा, हमारी कोई रणनीति कारगर साबित नहीं हुई। गेंद सिर के उपर से निकल गई वरना वह आउट हो जाता। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और लंबे समय से उसने यह साबित कर दिया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement