Friday, April 26, 2024
Advertisement

IPL FINAL: पहले ख़िताब के लिए पुणे को बनाने होंगे 130 रन

इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण का खिताब जीतने के लिए राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम को 130 रन बनाने होंगे। यह आईपीएल इतिहास के फाइनल का अब तक का न्यूनतम योग है।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: May 21, 2017 21:56 IST
Pune- India TV Hindi
Pune

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण का खिताब जीतने के लिए राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम को 130 रन बनाने होंगे। यह आईपीएल इतिहास के फाइनल का अब तक का न्यूनतम योग है। पुणे ने  अपने गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दो बार के चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को आठ विकेट पर 129 रनों पर रोक दिया। मुम्बई की ओर से क्रूनाल पांड्या ने सबसे अधिक 47 रन बनाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का मुम्बई का फैसला सही नहीं रहा। उसने मात्र आठ रन के कुल योग पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों लेंडल सिमंस (3) और पार्थिव पटेल (4) के विकेट गंवा दिए। इन दोनों को जयदेव उनादकट ने आउट किया।

इसके बाद अंबाती रायडू (12) और कप्तान रोहित शर्मा (24) ने तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की। स्कोर 41 रनों तक पहुंचा था कि कप्तान स्टीवन स्मिथ ने रायडू को रन आउट कर मुम्बई को तीसरा झटका दिया।

रोहित 56 के कुल योग पर आउट हुए। रोहित ने 22 गेंदों पर चार चौके लगाए। उन्हें एडम जाम्पा ने आउट किया। केरन पोलार्ड (7) और हार्दिक पांड्या (10) भी कुछ खास नहीं कर सके और क्रमश: 65 तथा 78 के कुल योग पर आउट हुए।

पिछले मैच में मुम्बई के हीरो रहे कर्ण शर्मा (1) को 79 के कुल योग पर डेनियल क्रिस्टीयन और शार्दुल ठाकुर ने सहभागिता से रन आउट किया।

इसके बाद हालांकि क्रूनाल और मिशेल जानसन (नाबाद 13) ने पारी को सम्भालते हुए आठवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े। क्रूनाल ने 38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। जानसन ने 13 गेंदों पर एक छक्का लगाया। पांड्या का विकेट 129 के कुल योग पर गिरा।

पुणे की ओर से उनादकट, क्रिस्टीयन और जाम्पा ने दो-दो विकेट लिए। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।

इससे पहले 2009 के फाइनल में डेक्कन चार्जर्स ने फाइनल में 143 रन बनाए थे और फिर अच्छी गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह रनों से हराया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement