Saturday, April 20, 2024
Advertisement

IPL 2017: खतरे में भुवनेश्वर की पर्पल कैप? यह खिलाड़ी है मजबूत दावेदार

क्या भुवनेश्वर कुमार की पर्पल कैप खतरे में है? यदि राइजिंग पुणे सुपरजायंट का एक खिलाड़ी फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करता है तो निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है।

IANS IANS
Published on: May 21, 2017 12:01 IST
Bhuvaneshwar Kumar and David Warner | BCCI Photo- India TV Hindi
Bhuvaneshwar Kumar and David Warner | BCCI Photo

नई दिल्ली: क्या भुवनेश्वर कुमार की पर्पल कैप खतरे में है? यदि राइजिंग पुणे सुपरजायंट का एक खिलाड़ी फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करता है तो निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है। दरअसल, IPL 10 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के पास लीग का अंत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर करने का मौका है। (IPL 2017: मुंबई की नजरें अपने तीसरे खिताब पर, खाता खोलना चाहेगी पुणे)

इस समय IPL 10 में सबसे ज्यादा विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार के नाम हैं। वह 14 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने पास रखे हुए हैं। वहीं उनादकट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अभी तक 11 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। मुंबई इंडियंस और पुणे की टीमें रविवार को खिताबी भिड़ंत करेंगी। ऐसे में उनादकट के पास भुवनेश्वर को पछाड़ने का मौका होगा। अगर वह 4 विकेट लेते हैं तो भुवनेश्वर की बराबरी पर आ जाएंगे जबिक 5 विकेट उन्हें भुवनेश्वर से आगे ले जाएंगे।

हैदराबाद की टीम इलिमिनेटर मैच हार कर खिताबी दौड़ से पहले ही बाहर हो गई है। वहीं फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम मुंबई के 2 गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। मिशेल मैक्लेघन 14 मैचों में 19 विकेट लेकर तीसरे और जसप्रीत बुमराह 15 मैचों में 18 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement