Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

IPL 2017: हैदराबाद ने KKR के सामने 210 रन का टारगेट रखा, वॉर्नर की सेंचुरी

कप्तान डेविड वॉर्नर (126) की तूफानी पारी के दम पर मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 210 रन का बड़ा टारगेट रखा है।

IANS IANS
Published on: April 30, 2017 21:53 IST
David Warner | BCCI Photo- India TV Hindi
David Warner | BCCI Photo

हैदराबाद: कप्तान डेविड वॉर्नर (126) की तूफानी पारी के दम पर मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 210 रन का बड़ा टारगेट रखा है। रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 10 के 37वें राउंड रोबिन लीग मुकाबले में वॉर्नर ने शानदार सेंचुरी जड़ी।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद की टीम ने वॉर्नर और शिखर धवन (29) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 139 रनों की साझेदारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 209 रन बनाए। वॉर्नर और धवन की साझेदारी 76 गेंदों का नतीजा रही। इसके अलावा केन विलियमसन ने 25 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। धवन 30 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का लगाने के बाद 139 रनों के कुल योग पर रन आउट हुए। इसके बाद वॉर्नर ने केन के सथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। वॉर्नर 177 के कुल योग पर क्रिस वोक्स की गेंद पर कप्तान गौतम गम्भीर के हाथों कैच आउट हुए।

वॉर्नर ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 20 गेंदों पर 50 और 43 गेंदों पर 100 रन पूरे किए। जब वह आउट हुए तब तक वह 59 गेंदों पर 10 चौके और 8 छक्के लगा चुके थे। वॉर्नर ने IPL इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया। उनके आउट होने के बाद केन ने युवराज सिंह (6 नॉटआउट) के साथ तीसरे विकेट के लिए 22 गेंदों पर 38 रन जोडे। केन पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए। कोलकाता इस सीजन में अब तक खेले गए 9 में से 7 मैच जीतकर 8 टीमों की तालिका में टॉप पर है, वहीं हैदराबाद कुल 9 मैचों में से 5 में फतह के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 17 रनों से हराया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement