Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IPL 2017: धोनी ने दिया पुणे मालिकों को करारा जवाब, ऐसे ही नहीं हूं फ़िनिशर

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: April 22, 2017 20:23 IST
Dhoni, Harsh- India TV Hindi
Dhoni, Harsh

पुणे: अपने फ़ार्म को लेकर पुणे टीम के मालिकों के ताने तिश्ने सुनने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने आज यहां वो हैदराबाद के ख़िलाफ़ ऐसी पारी खेली कि अब RPG के मालिक हर्ष गोयनका को मुंह छुपाना मुश्किल हो रहा है।

आपको बता दें कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर बताया कि उन्हें क्यों यह खिताब मिला है। धोनी ने मुश्किल समय में 34 गेंदों में तीन छक्के और पांच चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेलते हुए शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलाई। हालंकि धोनी का अंत में बखूबी साथ दिया मनोज तिवारी ने जिन्होंने आठ गेंदों में तीन चौकों की मदद से महत्वपूर्ण 17 रनों की पारी खेली लेकिन ये धोनी की धमक थी जिसने एक समय असंभव सी दिख रही जीत को संभव बना दिया।

सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते पुणे के सामने 177 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। पुणे की टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद चार विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

ग़ौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आठ साल चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) टीम से जुड़े। कप्तान के तौर पर धोनी आईपीएल-9 में आपीएस के नॉकआउट तक भी नहीं पहुंचा सके और आईपीएल-10 में उनकी जगह स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंप दी गई। 

स्मिथ ने आईपीएल-10 के ओपनिंग मैच में टीम को जीत दिलाई। जिसके बाद हर्ष गोएंका ने ट्वीट किया, 'स्मिथ ने साबित कर दिया कि जंगल का राजा कौन है। धौनी को पूरी तरह से ओवरशैडो कर दिया। कप्तानी पारी। उनको कप्तान बनाने का फैसला शानदार रहा।' कुछ ही देर में हालांकि हर्ष ने ये ट्वीट डिलीट कर दी। दूसरे मैच के बाद उन्होंने एक और ट्वीट के जरिए धोनी पर निशाना साधा।

हर्ष के इस तरह के ट्वीट के बाद धोनी के फैन्स काफी भड़क गए हैं। कई फैन्स ने लिखा कि आरपीएस टीम अगर आप धोनी की इज्जत नहीं कर सकते तो उन्हें रिलीज करें।

​साक्षी ने आहत होकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की, इस पोस्ट में लिखा था, 'कर्मा का नियम'

''जब पक्षी जिंदा होते हैं, तो चींटी को खाते हैं, पक्षी के मरने के बाद, चींटी उन्हें खाती है। समय और परिस्थिति कभी भी बदल सकती है, इसलिए जिंदगी में कभी किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए ना ही किसी को दुख पहुंचाना चाहिए। आप आज ताक़तवर हो सकते हैं, लेकिन समय आपसे ज्यादा बलवान है। एक पेड़ से लाखों माचिस बनती हैं, लेकिन माचिस की एक तीली लाखों पेड़ जलाकर ख़ाक कर सकती है  इसलिए अच्छे बनिए और अच्छा करिए।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement