Saturday, April 20, 2024
Advertisement

IPL 10: शानदार फॉर्म में चल रही पुणे का आज होगा कोलकाता से मुकाबला

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का सामना आज शानदार फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। अपने पिछले मैचों में पुणे ने लगातार तीन जीत हासिल की है। पुणे ने शानदार वापसी करते हुए अंकतालिका में चौथा स्थान हासिल किया है।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: April 26, 2017 12:31 IST
smith with gambhir- India TV Hindi
smith with gambhir

पुणे: राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का सामना आज शानदार फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। अपने पिछले मैचों में पुणे ने लगातार तीन जीत हासिल की है। पुणे ने शानदार वापसी करते हुए अंकतालिका में चौथा स्थान हासिल किया है। उसने सोमवार रात वानखेड़े में खेले गए IPL 10 के 28वें मैच में मुंबई इंडियंस को तीन रनों से मात दे दी। इस जीत में पुणे के बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकत द्वारा अंतिम ओवरों में की गई शानदार गेंदबाजी का अहम योगदान रहा। (अब तक नहीं हुआ टीम का ऐलान, क्या भारत नही खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी में?)

पुणे की सलामी जोड़ी राहुल त्रिपाठी और अंजिक्य राहणे पिछले कुछ मैचों से टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। पिछले मैच में राहुल ने तेज तर्रार 45 रन बनाए थे। कप्तान स्टीवन स्मिथ भी समय-समय पर बल्ले से योगदान देते रहे हैं। मनोज तिवारी अंतिम ओवरों में हमेशा टीम के खाते में अहम रनों का इजाफा करते हुए उसे अच्छा स्कोर प्रदान करते हैं। मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने तेजी से 22 रन जोड़ते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया था। गेंदबाजी टीम की कमजोरी थी। लेग स्पिनर इमरान ताहिर के अलावा कोई और गेंदबाज पुणे के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। लेकिन बीते तीन मैचों में गेंदबाजों ने सुधार किया। इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स बल्ले से अभी तक कुछ नहीं कर पाए, लेकिन गेंद से उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इसके अलावा, कोलकाता ने अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया था। उसने विराट कोहली, डिविलियर्स, क्रिस गेल, केदार जाधव जैसे दिग्गज बल्लेबाज से सजी रॉयल चैलेंजर्स को 49 रनों पर ढेर करते हुए 82 रनों से जीत हासिल की थी। कोलकाता की गेंदबाजी उसकी ताकत है हालांकि उसकी बल्लेबाजी भी बेहद मजबूत है। पुणे के लिए कोलकाता के गेंदबाजों से निपटना सबसे बड़ी चुनौती होगा। उमेश यादव, नाथन कल्टर नाइल और क्रिस वोक्स तेज गेंदबाजों से सजी तिकड़ी उसके लिए बेहद प्रभावी काम कर रही है। वहीं सुनील नरेन, कुलदीप यादव के रूप में उसके पास दो सफल स्पिनर हैं, जो रन रोकने के अलावा विकेट लेने का काम भी बखूबी करते हैं। बल्लेबाजी में कप्तान गौतम गंभीर पर कोलकाता निर्भर करेगी। रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, युसूफ पठान ने अपने कप्तान का साथ अभी तक अच्छे से दिया है। (गंभीर ने खोला राज़, बताया विराट क्यों करते हैं मैदान में गाली गलोच)

टीमें: राइजिंग पुणे सुपरजाएंट: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, अशोक डिंडा, फाफ डु प्लेसिस, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चहर, राहुल चहर, डेनियल क्रिस्टियन, लॉकी फग्र्यूसन, इमरान ताहिर, जसकरण सिंह, उस्मान ख्वाजा, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, एडम जांपा, जयदेव उनादकत, ईश्वर पांडे, राहुल त्रिपाठी और शार्दुल ठाकुर।

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसूफ पठान, शेल्डन जैकसन, अंकित राजपूत, ट्रेंट बाउल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कल्टर नाइल, रोवमन पोवेल, आर. संजय यादव, इशांक जग्गी, डारेन ब्रावो, सायन घोष और कोलिन डी ग्रैंडहोम।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement