Thursday, March 28, 2024
Advertisement

IPL-10 नीलामी: अफ़ग़ानी खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

बेंगलोर: IPL में पहली बार अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी नज़र आएंगे। आईपीएल के सीज़न 10 के लिए हो रही नीलामी में 18 साल के राशिद ख़ान अरमान को और मोहम्मद नबी को हैदरबाद ने ख़रीदा है।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: February 20, 2017 14:56 IST
Rashi Khan, Mohammad Nabi- India TV Hindi
Rashi Khan, Mohammad Nabi

बेंगलोर: IPL में पहली बार अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी नज़र आएंगे। आईपीएल के सीज़न 10 के लिए हो रही नीलामी में 18 साल के राशिद ख़ान अरमान को और मोहम्मद नबी को हैदरबाद ने ख़रीदा है। अरमान जहां 4 करोड़ में बिके वहीं अनुभवी नबी को सिर्फ 30 में ख़रीदा गया।

राशिद ख़ान ने 2015 में ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ वनडे में पदार्पण किया था। वह बाएं हाथ के स्पिनर हैं। उन्होंने 18 वनडे में 31 और 21 टी20 में भी 31 विकेट लिए हैं।

दूसरी तरफ अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व कप्तान 32 साल के मोहम्मद नबी ऑलराउंडर हैं। उन्होंने 72 वनडे में 1724 रन और 73 विकेट लिए हैं। 52 टी20 में उन्होंने 704 रन बनाए हैं और 56 विकेट लिए हैं। 

ग़ौरतलब है कि IPL सीजन-10 के लिए आज बैंगलोर में क्रिकेटरों की मंडी सजी हुई है जहां 357 खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। इनमें ईशांत शर्मा सहित 11 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। इन खिलाड़ियों की सूची में 62 बल्लेबाज, 117 गेंदबाज, 148 हरफनमौला खिलाड़ी और 30 विकेटकीपर हैं। इस नीलामी में 227 ऐसे नवोदित खिलाड़ी हैं, जो शीर्ष स्तर पर पदार्पण का इंतजार कर रहे हैं। इसमें पांच खिलाड़ी अफगानिस्तान के हैं।

​ये भी पढ़ें: LIVE IPL-10 नीलामी: बेन स्टोक्स पहले दौर के सबसे मंहगे खिलाड़ी, पुणे ने ख़रीदा 14.5 करोड़ में

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement