Friday, March 29, 2024
Advertisement

ICC रैंकिंग: वेस्टइंडीज से T-20 सीरीज में 0-2 की हार टीम इंडिया को पड़ेगी भारी

भारतीय टीम 27 और 28 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज में अगर दो बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज से 0-2 से हार गई तो वह एमआरएफ टायर्स आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान गंवा देगी।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: August 25, 2016 15:49 IST
MS DHONI - India TV Hindi
Image Source : PTI MS DHONI

दुबई: भारतीय टीम 27 और 28 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज में अगर दो बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज से 0-2 से हार गई तो वह एमआरएफ टायर्स आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान गंवा देगी। भारतीय टीम के अभी 128 अंक हैं और वह शीर्ष पर चल रही न्यूजीलैंड टीम से चार अंक से पिछड़ रही है जबकि तीसरी रैंकिंग पर काबिज वेस्टइंडीज से आगे है जिसके 122 अंक हैं।

नए कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट की अगुवाई में वेस्टइंडीज टीम अगर भारत को 2-0 से हरा देती है तो वह 127 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और भारत को तीसरे स्थान पर खिसका देगी जिसके तब 124 अंक हो जाएंगे। हालांकि अगर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम 2-0 से जीत दर्ज कर लेती है तो इससे उसे नंबर एक रैंकिंग पर बनी हुई न्यूजीलैंड के साथ अंकों की बराबरी करने में मदद मिलेगी जिसके 132 अंक हैं लेकिन जब रेटिंग की गणना दशमलव अंक तक की जाएगी तो वह दूसरे स्थान पर ही कायम रहेगी। इस हालत में वेस्टइंडीज टीम 118 अंक लेकर चौथे स्थान पर खिसक जाएगी और एक अंक से दक्षिण अफ्रीका से पिछड़ जाएगी। वहीं अगर भारतीय टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर रहती है तो इससे भारत के 128 अंक ही रहेंगे जबकि वेस्टइंडीज के 123 अंक हो जाएंगे।

श्रृंखला में व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी निगाहें रहेंगी। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 837 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज हैं। आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच उनसे केवल 34 अंक से पिछड़ रहे हैं जिससे कोहली शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत करने की कोशिश करेंगे।  रोहित शर्मा 23वें स्थान पर अगले रैंकिंग बल्लेबाज हैं जबकि धोनी 50वें नंबर पर हैं लेकिन बल्लेबाजी के मौके मिलने से उनकी रैंकिंग में सुधार हो सकता है।

वेस्टइंडीज के बिग हिटर सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल आठवें, अनुभवी बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स 17वें स्थान पर हैं जो लेंडिल सिमंस (31वें), ड्वेन ब्रावो (37वें) और आंद्रे फ्लेचर (48वें) के साथ ऊपर छलांग लगाना चाहेंगे। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। रविचंद्रन अश्विन सातवें स्थान से शीर्ष 10 में काबिज हैं जबकि स्पिनर रविंद्र जडेजा 19वें स्थान पर हैं। मार्लोन सैमुअल्स आल राउंडर सूची में पांचवें स्थान पर हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement