Friday, April 19, 2024
Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन एकदिवसीय: भारत-विंडीज मैच में बारिश बनी बाधा

कुछ देर के बाद बारिश रूकी और बिना ओवर घटाए मैच शुरू हुआ। लेकिन नौ गेंद ही फेंगी गई थी कि बारिश ने एक बार फिर मैच में बाधा डाल दी।

IANS IANS
Published on: June 24, 2017 7:37 IST
india-west-indies- India TV Hindi
india-west-indies

पोर्ट ऑफ स्पेन: शिखर धवन (87) और अजिंक्य रहाणे (62) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने पांच एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर 199 रन बना लिए। इसी स्कोर पर बारिश आ गई और अंपायरों ने मैच रोक दिया। खबर लिखे जाने तक बारिश जारी थी। महेंद्र सिंह धौनी 9 और विराट कोहली 32 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं। यह दूसरी बार है जब मैच में बारिश ने खलल डाला है। इससे पहले 38वें ओवर की समाप्ति के बाद बारिश ने दस्तक दी थी और मैच रोकना पड़ा था।

कुछ देर के बाद बारिश रूकी और बिना ओवर घटाए मैच शुरू हुआ। लेकिन नौ गेंद ही फेंगी गई थी कि बारिश ने एक बार फिर मैच में बाधा डाल दी।

क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। विंडीज के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को हालांकि बांधे रखा और खुलकर नहीं खेलने दिया। शिखर और रहाणे की सलामी जोड़ी ने 25 ओवरों में 132 रन बनाए। इन दोनों ने बेहद धीमी शुरूआत की लेकिन एक बार विकेट पर जमने के बाद अच्छे शॉट खेले। इन दोनों ने 5.28 की औसत से रन जोड़े।

रहाणे के रूप में मेहमान टीम का पहला विकेट गिरा। अल्जारी जोसेफ की धीमी गेंद को रहाणे समझ नहीं पाए और गेंद ने हवा से होकर कप्तान जेसन होल्डर के हाथों का सफर तय किया। उन्होंने अपनी पारी में 78 गेंदें खेलीं और आठ चौके लगाए।

लेग स्पिनर देवेंद्र बिशु ने धवन की पारी का अंत किया। धवन 168 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दे दिए गए। उन्होंने 92 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के लगाए। युवराज सिंह 10 गेंदों में चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। विंडीज की तरफ से होल्डर, जोसेफ और बिशू ने एक-एक विकेट लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement