Friday, March 29, 2024
Advertisement

SL vs Ind 3rd Test LIVE: पहली पारी में भारत ने बनाए 487 रन, पांड्या की धमाकेदार सेंचुरी

हार्दिक पांड्या (108) के टेस्ट करियर के पहले शतक के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 487 रन बनाए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 13, 2017 14:35 IST
AP Photo- India TV Hindi
AP Photo

पल्लेकेले:  हार्दिक पांड्या (108) के टेस्ट करियर के पहले शतक के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 487 रन बनाए हैं। पांड्या ने 96 गेंद में 8 चौके और 7 छक्के से 108 रन की पारी खेली। लंच के तुरंत बाद लक्षण संदाकन (132 रन देकर 5 विकेट) की गुगली गेंद पर पांड्या डीप कवर में फील्डर को कैच देकर आउट हो गए जिससे भारतीय पारी खत्म हुई। उमेश यादव 3 रन पर नॉटआउट रहे। इन दोनों ने अंतिम विकेट के लिए 66 रन जोड़े।

भारत ने सुबह 6 विकेट पर 329 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन शनिवार के नाबाद बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (16) और पांड्या ने सातवें विकेट के लिए 17 रन जोड़कर टीम का स्कोर 339 तक पहुंचाया था कि इसी स्कोर पर विश्व फर्नांदो ने दिलरुवान परेरा के हाथों साहा को कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। साहा के आउट होने के बाद पांड्या और कुलदीप यादव (26) ने 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को 400 के पार पहुंचाया। लक्षण संदाकन ने इस साझेदारी को और आगे नहीं बढ़ने दिया और विकेट के पीछे खड़े निरोशन डिकवेला के हाथों कुलदीप को कैच आउट कर भारत का आठवां विकेट गिराया।

कुलदीप के पवेलियन जाने के बाद पिच की एक ओर भारतीय टीम की पारी संभाले पांड्या का साथ देने आए मोहम्मद शमी (8) को संदाकन ने ज्यादा देर तक मैदान पर टिकने नहीं दिया और 421 के कुल योग पर उन्हें खुद ही कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उमेश यादव और पंड्या ने केवल 26 गेंद में 50 रन जोड़ लिए। पहले दिन शिखर धवन (119) और लोकेश राहुल (85) ने श्रीलंकाई सरजमीं पर पहले विकेट के लिए 188 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत ने पहला टेस्ट गाले में 304 रन और दूसरा टेस्ट पारी व 54 रन से जीता था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement