Saturday, April 20, 2024
Advertisement

IND vs SL: वनडे, टी-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, युवराज सिंह बाहर

खराब फार्म में चल रहे बल्लेबाज युवराज सिंह को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी एकदिवसीय सीरीज के लिये आज भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया लेकिन चयनकर्ताओं ने महेंद्र सिंह धोनी पर विश्वास बनाये रखा।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: August 14, 2017 7:07 IST
IND vs SL Team India announcement for ODI T20 Yuvraj Singh...- India TV Hindi
IND vs SL Team India announcement for ODI T20 Yuvraj Singh out

नयी दिल्ली: खराब फार्म में चल रहे बल्लेबाज युवराज सिंह को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी एकदिवसीय सीरीज के लिये आज भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया लेकिन चयनकर्ताओं ने महेंद्र सिंह धोनी पर विश्वास बनाये रखा। दक्षिण अफ्रीका में हाल में त्रिकोणीय सीरीज में भारत ए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रतिभाशाली बल्लेबाज मनीष पांडे ने टीम में वापसी की। (Ind Vs SL: तीसरे टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत, मुश्किल में श्रीलंका)

चार सीनियर गेंदबाजों तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव तथा दोनों मुख्य स्पिनरों आर अनि और रविंद्र जडेजा को विश्राम दिया गया है। युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने टीम में वापसी की है। जसप्रीत बुमराह को भी वनडे और टी20 सीरीज के लिये 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में विश्राम दिया गया था। पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज अगले रविवार से शुरू होगी। इसका समापन छह सितंबर को कोलंबो में एकमात्र टी20 मैच के साथ होगी।

भारतीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली कप्तान, शिखर धवन, रोहित शर्मा उप कप्तान, के एल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेर कुमार और शार्दुल ठाकुर।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement