Friday, March 29, 2024
Advertisement

IND vs AUS LIVE:ऑस्ट्रेलिया ने 143/4 पर ख़त्म किया दिन, बढ़त 298 रन की

पुणे: मिशेल स्टार्क (नाबाद 57) द्वारा अंत में खेली गई जुझारू पारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने टेस्ट सिरीज के पहले मैच के पहले दिन गुरुवार को भारत के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: February 24, 2017 16:39 IST
steve smith- India TV Hindi
steve smith

पुणे: ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां टेस्ट सिरीज़ के पहले मैच के दूसरे दिन खेल ख़त्म होने तक 4 विकेट खोकर 143 रन बना लिए। खेल ख़त्म होने पर कप्तान स्मिथ 59 और मिशल मार्श 21 रन पर नाबाद थे। इसके साथ ही मेहमान टीम को 298 रन की बढ़त मिल गई है। ​भारत की तरफ से अश्विन ने तीन और जयंत यादव ने एक विकेट लिया।

इसके पहले भारत में पहली बार खेलने आए स्पिनर ओ कीफ़ ने आज यहां टेस्ट सिरीज़ के पहले मैच के दूसरे दिन लंच के बाद कहर बरपा करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी। उन्वहोंने 13.1 ओवर में 35 रन देकर 6 विकेट लिए। पूरी भारतीय टीम 105 पर ढेर हो गई।

भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 260 के स्कोर पर सिमट गई। मिशल स्टार्क ने आज अस्विन के पहले ओवर की दूसरी बॉल पर ही चौक्का लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए लेकिन फिर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर मे इसी ओवर की  पांचवीं बॉल पर लॉंगऑन पर जडेजा के हाथों लपके गए। अश्विन ने पहली पारी में तीन विकेट लिए।

इसके पहले मिशेल स्टार्क (नाबाद 57) द्वारा अंत में खेली गई जुझारू पारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने टेस्ट सिरीज के पहले मैच के पहले दिन गुरुवार को भारत के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए थे। आस्ट्रेलिया ने अपने नौ विकेट 205 रनों पर ही खो दिए थे लेकिन स्टार्क ने जोश हेजलवुड (नाबाद 1) के साथ दसवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को पहले ही दिन सिमटने से बचा लिया था। कहा जा रहा है कि इस विकेट पर 280 का स्कोर अच्छा रहेगा और देखना ये है कि आज सुबह स्टार्क अपना कल वाला फ़ार्म जारी रख पाते हैं या नहीं।

गुरुवार को मेहमानों के लिए सर्वाधिक 68 रन भारत में अपना पहला मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने बनाए। डेविड वॉर्नर ने 38 रनों का योगदान किया।

भारत की तरफ से उमेश यादव को चार सफलताएं मिली। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। जयंत यादव को एक विकेट मिला। 

लाइव अपडेट्स

* ऑस्ट्रेलिया ने 143/4 पर ख़त्म किया दिन, बढ़त 298 रन की। स्मिथ 59 और मिशल मार्श 21 रन पर नाबाद

* भारत की फील्डिंग इस पारी में ख़राब रही है। स्मिथ के 23, 29 और 37 पर कैच छोड़े गए। वह अभी 59 रन बनाकर खेल रहे हैं।

जयंत यादव की गेंद पर मिशेल मार्श ने जड़ा छक्का। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 289 रन की हुई।

38 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया 127/4। कुल 283 रन की बढ़त।

36 ओवरों की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया 119/4। स्मिथ 53 और मार्श 4 रन बनाकर नॉटआउट।

ईशांत शर्मा की गेंद पर मिशेल मार्श ने लगाया चौका। ऑस्ट्रेलिया 119/4

* रेनशॉ आउट। जयंत यादव ने दिलाई सफलता। रेनशॉ ने बनाए 31 रन. ऑस्ट्रेलिया 113/4

* कोहली ने आक्रमण पर जयंत यादव को लगाया

* ऑस्ट्रेलिया 31 ओवर के बाद 99/3, स्मिथ 44, रेनशॉ 24 रन पर

* ऑस्ट्रेलिया 26 ओवर के बाद 73/3

* रेनशॉ के ख़िलाफ़ lbw की अपील। अंपायर ने आउट दिया लेकिन रिव्यू में नॉट आउट। बॉल स्टंप के ऊपर थी। ऑस्ट्रेलिया 67/3

* पहली पारी में शानदार 68 रन बनाने वाले रेनशॉ आए कप्तान का साथ देने

* विजय ने पकड़ा हैंड्सकॉंब का कैच। 19 रन का योगदान

* हैंड्सकॉंब आउट, अश्विन ने लिया विकेट. ऑस्ट्रेलिया 61/3

* चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत। 57/2, स्मिथ 29 और हैंड्कॉंब 17 रन बनाकर क्रीज़ पर

* चायकाल। ऑस्ट्रेलिया को 201 रन की बढ़त। स्मिथ 19, पीटर 4 रन बनाकर खेल रहें हैं। 

* ऑस्ट्रेलिया 15 ओवर के बाद 42/2, स्मिथ 27, हैंड्सकोमब 8 पर। मेहमान टीम को 201 रन की बढ़त

 ऑस्ट्रलिया 9 ओवर  के बाद 32/2, स्मिथ 19, पीटर 4 रन बनाकर खेल रहें हैं। 

* शॉन मार्श आउट...अश्विन ने लिया Ibwl ऑस्ट्रेलिया 23/2

* वार्नर आउट...अश्विन ने किया lbw। ऑस्ट्रेलिया 23/1

* ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरु। भारतीय गेंदबाज़ी की शुरुआत अश्विन से

* ओ कीफ़ ने लिया छठा विकेट। यादव बने उनका शिकार। भारत  105 पर ऑल आउट, 155 रनों से पिछड़ा।

* जडेजा आउट...ओ कीफ का 5वां विकेट। भारत 101/9

* जडेजा के ख़िलाफ़ कैच की अपील। अंपायर ने दिया आउट। जडेजा के रिव्यू मांगने पर नॉट आउट निकले। बॉल बैट से नही बाह से लगी थी।

* जयंत यादव आउट, ओ कीफ का चौथा शिकार बने। मैथ्यू ने किया स्टंप। भारत 98/8

* ऑस्ट्रेलिया ने बरपाया कहर, 4 विकेट. 8 बॉल, 1 रन
* 2002 के बाद ओ कीफ़ एकमात्र स्पिनर हैं जिन्होंने टेस्ट में भारत के ख़िलाफ़ एक ओवर में 3 विकेट लिए हैं। इसके पहले 2007-8 सिरीज़ में माइकल क्लार्क ने सिडनी में भारत के खिलाफ़ एक ओवर में तीन विकेट लिए थे। 

* अश्विन आउट...लॉयन को मिली पहली सफलता। भारत 95/7

* साहा भी आउट...स्लिप पर कैच आउट। ओ कीफ ने बरपाया कहर, एक ही ओवर में तीन विकेट. भारत 95/6

* रहाणे आउट ओ कीफ को मिली दूसरी सफलता। भारत 95/5

* राहुल ने  64 रन बनाए। कंधे पर चोट भी लगी है।

* राहुल आउट....कीफ़ ने कैच करवाया। भारत 94/4

* भारत ने लंच तक तीन विकेट खोकर 70 रन बनाए। राहुल 47 और रहाणें 6 रन पर अविजित

* भारत 19 ओवर के बाद 58/3, राहुल 39, रहाणे 2 रन पर खेल रहे हैं।

* कोहली ने बाहर जाती बॉल से छेड़छाड़ की और स्लिप पर कप्तान स्मिथ को आसान सा कैच थमा बैठे।  स्टार्क ने दो विकेट लेकर मैडन ोवर किया।

* कोहली आउट.....स्टार्क ने कोहली को स्लिप में पकड़वाया। एक रन भी न बना सके. भारत 44/3

* पुजारा आउट....स्टार्क की बॉल पर विकेट के पीछे लपके गए। सिर्फ 6 रन का योगदान कर सके। भारत 44/2

* भारत 13 ओवर के बाद 42/1। राहुल 27, पुजारा 5  पर। 

* मुरली आउट। हेज़लवुड की बॉल पर विकेट के पीछे कैच दिया। मुरली ने 10 रन बनाए। भारत एक विकेट पर 26 रन।

* भारत 4 ओवर के बाद बिना नुकसान के 16 रन। मुरली 3, राहुल 13 पर

* ऑस्ट्रेलिया भी स्पिन आक्रमण पर उतरा। ओ कीफ को दी गई बॉल।

* 1 ओवर की समाप्ति पर भारत बिना नुकसान के 5 रन। 

* राहुल ने फ्लिक कर चौक्के के साथ खाता खोला।

* मुरली ने एक रन से अपना खाता खोला। 

* भारतीय पारी की शुरुआत। मुरली विजय और राहुल मैदान पर। मुरली मिशेल स्टार्क को फ़ेस करेंगे।

* स्टार्क आउट...अश्विन की बॉल पर फिर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में लॉंगऑन पर पकड़े गए। स्टार्क ने 61 रन बनाए। हेज़लवुड 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

* खिलाड़ी मैदान पर। अश्विन स्टार्क को बॉलिंग कर रहे हैं और चौक्के के साथ शुरुआत

* पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरु होने में पांच मिनट।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement