Saturday, April 20, 2024
Advertisement

ज्यादा कुछ नहीं बदला, बस मुझे कप्तान बना दिया गया है: कोहली

विराट कोहली को लगता है कि कप्तानी में बदलाव सहज होगा क्योंकि वह अंतिम फैसला लेने के जिम्मेदार होंगे और महेंद्र सिंह धोनी के अमूल्य सुझाव का हमेशा ही स्वागत किया जाएगा।

Bhasha Bhasha
Updated on: January 14, 2017 19:24 IST
Virat Kohli and MS Dhoni | WILLIAM WEST/AFP/Getty Images- India TV Hindi
Virat Kohli and MS Dhoni | WILLIAM WEST/AFP/Getty Images

पुणे: विराट कोहली को लगता है कि कप्तानी में बदलाव सहज होगा क्योंकि वह अंतिम फैसला लेने के जिम्मेदार होंगे और महेंद्र सिंह धोनी के अमूल्य सुझाव का हमेशा ही स्वागत किया जाएगा। कोहली ने मैच से पूर्व संध्या पर कहा, ‘यह एक जैसी ही चीज है। अब सिर्फ इतना ही है कि अब मैं फैसले लेने वाला हूं और वह (धोनी) अपनी सलाह देंगे जैसे कि पहले वह किया करते थे।’ 

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम दोनों बतौर पेशेवर क्रिकेटर एक दूसरे को समझते हैं और यह बदलाव काफी सहज होगा। जब धोनी कप्तान थे तो मैं हमेशा अपने विचार उनसे साझा किया करता था। अंत में उन्होंने ही फैसले लिए थे। कभी-कभार ये तुरंत आते थे और वह उन बदलावों को तुरंत कर देते थे। कभी-कभार वह अपने विचार को लागू करने में और ज्यादा समय लेते और इसे दूसरे विकल्प के तौर पर रखते। बतौर क्रिकेटर हम समझते हैं कि यह खेल के बारे में और कप्तानी के बारे में भी अलग-अलग राय रखना बिलकुल सामान्य सी चीज है।’ 

इन्हें भी पढ़ें:

कोहली ने कहा कि धोनी के विचार उनके लिए अमूल्य हैं। उन्होंने कहा, ‘उनके विचार मेरे लिए हमेशा मूल्यवान रहेंगे। लेकिन मैं अपनी तैयारी पहले करूंगा और उनके विचार दिमाग में रखूंगा, हो सकता है कि मैं ज्यादा बार अपने विचारों को अपनाऊं।’ कोहली 2 साल से टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे हैं और उन्हें कुछ भी अलग नहीं लग रहा। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे कुछ भी अलग नहीं लग रहा। मैं सिर्फ एक चीज के बारे में उत्साहित हूं, वह है जब मैं कल पूर्णकालिक कप्तान के रूप में टॉस के लिए जाऊंगा।’ 

इन्हें भी पढ़ें:

कोहली ने कहा, ‘इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि मानसिक रूप से कुछ भी बदला है। सब कुछ वैसा ही है। बस मुझे कप्तान बना दिया गया है, सिर्फ यही बदला है। मेरे माइंडसेट में कोई बदलाव नहीं आया है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement