Friday, March 29, 2024
Advertisement

DRS के लिए धोनी की मौजूदगी अहम होगी: विराट कोहली

भारत में पहली बार दो देशों के बीच होने वाली वनडे सीरीज में डिसिजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का उपयोग किया जाएगा और कप्तान विराट कोहली का मानना है कि...

Bhasha Bhasha
Updated on: January 14, 2017 18:20 IST
Virat Kohli and MS Dhoni | INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty...- India TV Hindi
Virat Kohli and MS Dhoni | INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images

पुणे: भारत में पहली बार दो देशों के बीच होने वाली वनडे सीरीज में डिसिजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का उपयोग किया जाएगा और कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपर के रूप में दी गई सलाह इसमें अहम साबित होगी। 

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोहली ने कहा, ‘यह अमूल्य होगी। मैंने कल रिकॉर्ड देखे कि अपने करियर में उन्होंने जो अपील की उनमें से 95 प्रतिशत सफल रही। जहां तक DRS का सवाल है तो एक कप्तान के रूप में मुझे इस पर अतिरिक्त सोचने की जरूरत नहीं है। उनका फैसला अंतिम होगा। यदि वह कहते हैं कि गेंद लाइन से बाहर जा रही थी तो फिर वही फैसला होगा। इसमें आगे कोई संदेह नहीं रहेगा और इस पर आगे कोई चर्चा भी नहीं होगी।’ 

इन्हें भी पढ़ें:

उन्होंने कहा कि टेस्ट सीरीज में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ DRS का फैसला करना आसान नहीं रहा। कोहली ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, ‘निर्णय लेने में धोनी का कोई सानी है विशेषकर जहां तक अपील का सवाल है। जहां तक DRS का सवाल है तो उनके फैसले पर मैं पूरा भरोसा करूंगा। वह फैसला करने के लिए सबसे अच्छी पोजिशन पर होंगे और इसके अलावा हमारे साथ सबसे तेजतर्रार क्रिकेटर हैं। इसलिए मेरे मन में कोई संदेह नहीं है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement