Friday, April 26, 2024
Advertisement

क्रिकेट की बात: शास्त्री ने कहा, 'टीम इंडिया ने जेम्स सदरलैंड को बता दी SORRY की स्पेलिंग'

धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर टीम इंडिया ने आज कब्जा कर लिया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने लगातार 7वीं टेस्ट सीरीज जीती है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज रोमांच, संघर्ष

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: March 28, 2017 23:58 IST
ravi shastri- India TV Hindi
ravi shastri

नई दिल्ली: धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर टीम इंडिया ने आज कब्जा कर लिया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने लगातार 7वीं टेस्ट सीरीज जीती है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज रोमांच, संघर्ष के साथ-साथ कई विवादों और छींटाकशी के लिए भी चर्चा में रही और इसका असर खिलाड़ियों के रिश्तों पर पड़ा है। सीरीज खत्म होने के बाद भी विवाद जारी रहे। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने व्यवहार पर माफी मांगी लेकिन साथ ही बीसीसीआई के एक कदम पर सवाल भी उठाया।

'टीम इंडिया के लिए पिछले 1 साल में सबसे बड़ी जीत है'

टेस्ट में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर इंडिया टीवी के क्रिकेट एक्सपर्ट रवि शास्त्री ने कहा, 'टीम इंडिया ने बहुत अच्छा खेला, ये पिच मुश्किल थी ऑस्ट्रेलिया की तरह पिच थी, स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिली। टीम इंडिया के लिए पिछले 1 साल में सबसे बड़ी जीत है।'

ये भी पढ़ें

उन्होंने कहा, 'हमारे तेज गेंदबाजों ने कल बहुत अच्छी गेंदबाजी की, उमेश यादव ने पूरी सीरीज में बहुत अच्छी गेंदबाजी की, जब तेज गेंदबाज भारत में विकेट लेना शुरु कर दें फिर भारत को भारत में हराना मुश्किल है। उमेश यादव ने कल जो गेंदबाजी की उसने मैच का बैलेंस भारत की ओर शिफ्ट कर दिया। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी भी बहुत अच्छी थी, रहाणे को जब पता लगा कि मैच थोड़ा फस गया है तो उन्होंने मैदान पर आते ही अटैक किया।'

‘यंग टैलेंट में सबसे बेस्ट हैं के एल राहुल’

के एल राहुल के खेल के बारे में शास्त्री ने कहा, 'कोई शक नहीं हमें इस सीरीज में बहुत सितारे मिले, सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। अच्छा सीजन रहा भारतीय टीम के लिए, इस सीरीज में के एल राहुल ने सबसे अच्छी बल्लेबाजी की। यंग टैलेंट में के एल राहुल सबसे बेस्ट हैं। इस टीम तो पता है वो हर कंडीशन में खेल सकते हैं, इस सीजन में हम 13 टेस्ट खेले, दुनिया का बड़े से बड़ा तेज गेंदबाज भारत आया लेकिन उमेश यादव से अच्छी गेंदबाजी किसी ने भी नहीं की।'

'जडेजा तीनों फॉर्मेट में हमारे सबसे उपयोगी खिलाड़ी हैं'

टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज रविंद्र जडेजा मैन ऑफ द सीरीज बने। इस पर शास्त्री ने कहा, 'जडेजा तीनों फॉर्मेट में हमारे सबसे उपयोगी खिलाड़ी हैं। जडेजा अब बल्लेबाजी में भी बहुत अच्छा कर रहे हैं। जडेजा को अब अपनी बल्लेबाजी पर भी भरोसा हो गया है।'

‘टीम इंडिया ने जेम्स सदरलैंड को बता दी है सॉरी की स्पेलिंग’

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से दोस्ती पर विराट कोहली ने अफसोस जताया और कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दोस्त हैं ये अब नहीं कहूंगा। उन्होंने कहा कि अब चीजें पहले जैसी नहीं रही हैं। वहीं स्मिथ ने टीम इंडिया से माफी मांगी और कहा कि भावनाओं में बहकर गलती की। स्मिथ के सॉरी बोलने पर शास्त्री ने कहा, 'टीम इंडिया ने जेम्स सदरलैंड को सॉरी की स्पेलिंग बता दी है और ऑस्ट्रेलिया को हराकर वापिस भेजने के लिए भारत ने सॉरी बोला है। मैं स्टीव स्मिथ को बहुत मानता हूं, स्मिथ ने ये माना कि उनसे गलती हुई है, ऐसे आदमी को श्रेय देना चाहिए।'

देखिए वीडियो-

‘रहाणे को भी देना चाहिए श्रेय’

हमारे क्रिकेट एक्सपर्ट ने कहा, 'विराट इस सीरीज से बहुत कुछ सीखेंगे, अगर गलत तरीके से आउट होंगे तो उन्हें समझ आएगा।  पिछले 18 महीने में विराट ने बहुत अच्छा किया, एक सीरीज ऐसी आ जाती है। विराट कोहली ने टीम इंडिया को तैयार किया, रहाणे को भी श्रेय देना चाहिए, रहाणे बहुत शांत हैं, रहाणे ने पहली बार कप्तानी की है, उन्हें पूरे अंक देने चाहिए।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement