Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पाकिस्तान से भिड़ना, किसी अन्य टीम से खेलने जैसा ही: कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होने वाले आगामी मुकाबले के लिए हो रही हाईप को नकारते हुए आज कहा कि खिलाड़ियों के लिये यह महज क्रिकेट का एक और मैच है। गत चैम्पियन भारत चार जून को बर्मिंघम के एजबेस्ट

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: May 24, 2017 18:18 IST
virat kohli- India TV Hindi
virat kohli

मुंबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होने वाले आगामी मुकाबले के लिए हो रही हाईप को नकारते हुए आज कहा कि खिलाड़ियों के लिये यह महज क्रिकेट का एक और मैच है। गत चैम्पियन भारत चार जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा, जबकि दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों के बीच इस समय काफी तनाव चल रहा है।

यह पूछने पर कि मौजूदा तनावपूर्ण राजनीतिक हालात में पाकिस्तान से खेलना सही चीज है तो कोहली ने कहा, आप क्या सोचते हो? ऐसा लगता है कि आप दिमाग में कुछ सोचकर आये हो। बतौर क्रिकेटर, जो कुछ भी (मौजूदा परिस्थितियों में) चल रहा हो, जब आप बल्लेबाजी करते हो तो आप दूसरे छोर पर खड़े अपने जोड़ीदार के बारे में भी नहीं सोच सकते।

कोहली ने कहा, हम सिर्फ मैच खेलने के बारे में सोचते हैं। हां, भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही प्रशंसकों के लिये रोमांचक होता है। यह उनके लिये अलग तरह का होता है। हमारे लिये यह सिर्फ क्रिकेट का एक मैच है। हमारे दिमाग में कोई बदलाव नहीं होता, यह वैसा ही होता है जैसा किसी अन्य टीम के साथ खेलना। यह पहली बार नहीं है जब हम उनके खिलाफ खेल रहे हैं। भारत के लिये खेलने के लिये आपको अतिरिक्त प्रेरणा की जरूरत नहीं होती। कोहली ने यह बात इंग्लैंड के लिये टीम की रवानगी से पहले कही।

भारतीय टीम का विश्व टी20 और 50 ओवर के विश्व कप के मुकाबलों में पाकिस्तान पर दबदबा रहा है और वह चिर प्रतिद्वंद्वी टीम से 11-0 से आगे रही है। हालांकि चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहतर है, जिसमें उसने भारत के खिलाफ दो जीत दर्ज की हैं। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत पिछले 2013 के सत्र में मिली थी।

चैम्पियंस ट्राफी एक जून से शुरू होगी जिसमें मेजबान इंग्लैंड की भिडंत बांग्लादेश से होगी जबकि भारत अपने अभियान की शुरूआती तीन दिन बाद करेगा। भारत ने पिछली बार 2013 में टूर्नामेंट अपने नाम किया था, तब टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फाइनल में इंग्लैंड को पांच रन से पराजित किया था। पाकिस्तान से भिड़ने के बाद भारत को आठ जून को श्रीलंका से खेलना और फिर लंदन में 11 जून को उसकी भिडंत दक्षिण अफ्रीका से होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement