Friday, April 26, 2024
Advertisement

ब्रेट ली और मैथ्यू हेडन ने खेली कबड्डी, जानें किसकी टीम को मिली जीत

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिये मशहूर मैथ्यू हेडन और उनके साथी तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली ने एक सुर में स्वीकार किया है कि कबड्डी खेलना आसान नहीं है और इसके लिए कौशल के अलावा चपलता और चुस्त होना बेहद जरूरी है।

Bhasha Bhasha
Published on: May 08, 2017 19:54 IST
Brett Lee, Matthew Hayden with Kabaddi player Anup Kumar |...- India TV Hindi
Brett Lee, Matthew Hayden with Kabaddi player Anup Kumar | PTI Photo

नई दिल्ली: अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिये मशहूर मैथ्यू हेडन और उनके साथी तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली ने एक सुर में स्वीकार किया है कि कबड्डी खेलना आसान नहीं है और इसके लिए कौशल के अलावा चपलता और चुस्त होना बेहद जरूरी है। हेडन और ली ने पिछले दिनों भारत के चोटी के कबड्डी स्टार अनूप कुमार और राहुल चौधरी जैसे खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक कबड्डी मैच खेला। इस मैच में हेडन ने हालांकि खुद को बेहतर राइडर साबित किया, जिससे वह ली की टीम को हराने में सफल रहे।

मोबाइल कंपनी विवो के टाइटिल प्रायोजक के तौर पर प्रो कबड्डी लीग से जुड़ने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान हेडन ने कहा, ‘चपलता, चुस्ती और कौशल के मामले में यह बेहतरीन खेल है। मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया। यह दूसरे देशों में भी लोकप्रिय हो सकता है।’ ली ने भी उनकी हां में हां मिलाई। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे कबड्डी खेलने में बहुत आनंद आया है। यह आसान खेल नहीं है। इसके लिए आपको कौशल से परिपूर्ण होना जरूरी है।’

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अनूप कुमार से जब पूछा गया कि अगर उन्हें हेडन और ली में से किसी एक को अपनी टीम में चुनना हो तो वह किसका चयन करेंगे, तो उन्होंने तपाक से कहा, ‘हेडन।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement