Friday, April 19, 2024
Advertisement

UAE में आयोजित होगा मिनी IPL

क्रिकेट की दुनिया में IPL की लोकप्रियता को देखते हुए BCCI अब मिनी IPL आयोजित करने पर विचार कर रही है।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: June 29, 2017 14:30 IST
IPL- India TV Hindi
IPL

क्रिकेट की दुनिया में IPL की लोकप्रियता को देखते हुए BCCI अब मिनी IPL आयोजित करने पर विचार कर रही है। IPL के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए बताया कि ये मिनी IPL संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जा सकता है। 

शुक्ला ने कहा, “हम विदेश में मिनी IPL करवाने के बारे में सोच रहे हैं। विदेश में IPL बहुत लोकप्रिय है। हम पहले विदेश में चैंपियंस लीग टी20 आयोजित करते थे और वह जगह अभी ख़ाली है।”

चैंपियंस लीग टी20 2014 में ख़त्म कर दी गई थी।

शुक्ला ने UAE में क्रिकेट प्रेमियों की तारीफ करते हुए कहा कि UAE में मिनी IPL का आयोजन लगभग तय है।

शुक्ला ने IPL में और टीमें शामिल करने की ख़बरों का खंडन किया और कहा कि अब तक हमने 8 टीमें रखने का फ़ैसला किया है क्योंकि ज़्यादा टीमों से सीज़न लंबा हो जाएगा और इससे परेशानी हो जाएगी। अगर हम 10 टीमें रखते हैं तो हमें कम से कम 84 मैच करवाने पड़ेंगे। इस पर गवर्निंग कैंसिल फ़ैसला करेगी लेकिन फिलहाल आठ टीमों के लिए ही टैंडर मंगवाए गए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement