Friday, April 26, 2024
Advertisement

खराब गेंदबाजी के कारण हारा बांग्लादेश: मुशफिकुर

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में सोमवार को सात विकेट से मिली हार के पीछे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने कमजोर गेंदबाजी को मुख्य कारण

IANS IANS
Published on: January 16, 2017 19:25 IST
mushfiqur rahim- India TV Hindi
mushfiqur rahim

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में सोमवार को सात विकेट से मिली हार के पीछे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने कमजोर गेंदबाजी को मुख्य कारण बताया। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेशी टीम पहली पारी में 600 के करीब रन बनाने के बाद भी हार गई। इससे पहले 1894-95 में इंग्लैंड के खिलाफ 586 रन बनाने के बाद भी आस्ट्रेलिया को हार मिली थी। अब यह रिकार्ड बांग्लादेश के नाम है।

वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, मुशफिकुर ने कहा कि चीजें अलग होतीं अगर टीम के गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दोनों ओर से दबाव डालते। 

बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 160 रन बनाकर न्यूजीलैंड पर 216 रनों की बढ़त हासिल की थी। 

न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 104) और रोस टेलर की अर्धशतकीय पारी के दम पर केवल तीन विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाकर जीत हासिल की। 

इस जीत के साथ ही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

मैच के बाद मुशफिकुर ने कहा, "मैच के दौरान चोट लगी थीं, लेकिन हमने खराब गेंदबाजी के कारण मैच हारा। हमें दोनों ओर से कीवी टीम पर दबाव बनाने की जरूरत थी। आशा है कि टीम अपनी अनुभवहीन गेंदबाजी से जल्द सबक लेगी।"

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement