Friday, April 19, 2024
Advertisement

भारत-पाकिस्तान सिरीज के लिए माहौल ठीक नहीं: गृह मंत्रालय

केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सिरीज़ के पक्ष में नही है। गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने मीडिया से कहा कि गृह मंत्री और

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: March 30, 2017 15:03 IST
 india pakistan fans- India TV Hindi
india pakistan fans

केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सिरीज़ के पक्ष में नही है। गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने मीडिया से कहा कि गृह मंत्री और गृह मंत्रालय इस पर फैसला करेगा लेकिन उन्हें नहीं लगता कि जम्मू कश्मीर के हालात के मद्देनज़र दोनों देशों के बीच क्रिकेट सिरीज़ के लिए माहौल सही है।

बीसीसीआई 2016 में पाकिस्तान की मेज़बानी करना चाहता था, लेकिन उस वक्त भारत पर आतंकी हमले की वजह से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव हो गया था और इसीलिए सरकार ने भारत-पाक सिरीज की इजाज़त नहीं दी थी। अब क्रिकेट बोर्ड ने होम मिनिस्ट्री से दुबई में सिरीज खेलने के लिए इजाजत मांगी है।

आपको बता दें कि दोनों टीमों ने आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने फरवरी में कहा था कि भारतीय टीम के पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खलने से PCB को 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1,340 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। शहरयार ने कहा, ‘मैंने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक में BCCI प्रतिनिधि को सूचित किया कि भारत के हमारे साथ खेलने से इनकार करने से हमें लगभग 20 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है और यह नुकसान बढ़ रहा है क्योंकि BCCI 2015 और 2023 के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेलने के वैधानिक करार का भी सम्मान नहीं कर रहा।’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement