Friday, April 19, 2024
Advertisement

एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टेस्ट इतिहास में एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

IANS IANS
Published on: March 25, 2017 20:32 IST
Ravichandran Ashwin | AP Photo- India TV Hindi
Ravichandran Ashwin | AP Photo

धर्मशाला: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टेस्ट इतिहास में एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। अश्विन ने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को विपक्षी टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्मिथ ने इस मैच में 111 रनों की पारी खेली। वह मेजबानों के लिए संकट बने हुए थे, लेकिन अश्विन ने उन्हें स्लिप पर खड़े कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। स्मिथ के रूप में अश्विन ने मौजूदा सत्र में अपना 79वां विकेट हासिल किया। इससे पहले स्टेन ने 2007-08 सत्र में 78 विकेट अपने नाम कर वर्ल्ड रिकॉर्ड रचा था। स्टेन ने 12 मैचों में कुल 78 विकेट लिए थे, वहीं अश्विन को उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 14 मैच खेलने पड़े।

अश्विन इस समय शानदार फॉर्म में हैं और न्यूजीलैंड, इंग्लैंड तथा बांग्लादेश के खिलाफ बीती घरेलू सीरीज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। अश्विन ने रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement