Thursday, March 28, 2024
Advertisement

एशेज सीरीज: इंग्लैंड के बल्लेबाज विंस ने कहा, ‘अब हेडन हमें जान गए होंगे’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक नया खिलाड़ी उनके एक बयान पर उन्हें इस तरह का जवाब देगा...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 24, 2017 18:56 IST
James Vince | AP Photo- India TV Hindi
James Vince | AP Photo

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक नया खिलाड़ी उनके एक बयान पर उन्हें इस तरह का जवाब देगा। मामला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऑस्ट्रेलियाई धरती पर चल रही एशेज सीरीज का है। इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस ने 83 रन की शानदार पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने मैथ्यू हेडन के सीरीज से पहले दिए गए उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इस इंग्लैंड टीम के आधे खिलाड़ियों को नहीं जानते हैं। 

मैथ्यू हेडन ने अपने बयान में जेम्स विंस का भी नाम लिया था। उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड के पास जेम्स विंस और डेविड मलान जैसे खिलाड़ी हैं जो अनुभवहीन हैं। शायद हेडन के इसी बयान ने विंस को प्रेरणा दी और उन्होंने अपने बल्ले से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को करारा जवाब दिया। हालांकि इस मैच में विंस थोड़े अनलकी भी रहे। इंग्लैंड का यह बल्लेबाज टेस्ट में अपने पहले शतक से चूक गया और दुर्भाग्यवश रन आउट होकर पवेलियन लौट गया।

विंस ने कहा, ‘अगर वह हमें जानते नहीं थे तो अब जान गए होंगे। इस तरह के बयान आपको अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मैंने जो कुछ बयान पढ़े थे उनमें कहा गया था कि मैं टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हूं। उम्मीद है कि मैंने अपने विरोधियों को गलत साबित कर दिया है। इस तरह आपको और प्रोत्साहन मिलता है।’ विंसे ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए मार्क स्टोनमैन के साथ दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की थी। यह साझेदारी उस समय आई थी जब इंग्लैंड ने 2 के टोटल स्कोर पर एलिस्टर कुक का विकेट खो दिया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement