Friday, April 19, 2024
Advertisement

रेनशॉ के मैदान छोड़ने पर वबाल, बीमारी के बावजूद इन 6 क्रिकेटर्स ने नही मानी हार

भारत के खिलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के पहले मैच के कल पहले दिन 20 साल के मैट रेनशॉ ने जिस तरह से टर्निंग पिच पर बैटिंग की उसकी चारों तरफ तारीफ़ हो रही है लेकिन डेविड

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: February 24, 2017 12:29 IST
Matt renshaw, steve smith- India TV Hindi
Matt renshaw, steve smith

भारत के खिलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के पहले मैच के कल पहले दिन 20 साल के मैट रेनशॉ ने जिस तरह से टर्निंग पिच पर बैटिंग की उसकी चारों तरफ तारीफ़ हो रही है लेकिन डेविड वार्नर के आउट होने के बाद रेनशॉ भी मैदान से बाहर आ गए थे। बताया गया कि उनकी तबियत ख़राब हो गई थी। उनके जाने के बाद पिच पर ऑस्ट्रेलिया के दो नये बल्लेबाज़ आ गए थे जो किसी भी टीम के लिए अच्छी बात नहीं मानी जाती। ये बात अलग है कि ढाई घंटे बाद रेलशॉ ने फिर आकर बल्लेबाज़ी की और 68 रन बनाए। 

रेनशॉ के मैदान छोड़ने के फ़ैसले की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी आलोचना कर रहे हैं। एलन बॉर्डर ने कहा '' मैं आशा करता हूं वह वहां (ड्रेसिंग रुम) में अधनग्न लेटा होगा या फिर मुझे बतौर कप्तान ख़ुशी नही होगी। मैं ऐसी स्थिति की कत्पना भी नहीं कर सकता कि जब पहले भी कोई खिलाड़ी बीमार होने की वजह से बाहर चला गया हो। अगर डेविड वार्नर आउट नही होता तो रेनशॉ ने बाहर जाने का सोचा भी नहीं होता। अगर शॉन मार्श उन 15 मिनट (लंच के पहले) आउट हो जाता तो मैं तो ेक कप्तान के नाते आग बबूला हो जाता।"

डेमियन मार्टिन ने ट्वीट करके कहा, ''उनके पुराने पार्टनर जस्टिन लैंगर अगर एक पैर कट भी जाता तो भी बैटिंग करते रहते।''

बहरहाल, यहां हम आपको कुछ ऐसी घटनाएं बता रहे हैं जब खिलाड़ी तबियत ख़राब होने के बावजूद मैदान में डटे रहे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement