Friday, April 26, 2024
Advertisement

2007 का दौर भारतीय क्रिकेट का सबसे बुरा समय: सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को कहा कि 2007 विश्व कप के आसपास का दौर भारतीय क्रिकेट का सबसे ख़राब दौर था। उन्होंने कहा कि वेस्ट इंडीज़ में हुए विश्व कप में पहले दौर में बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट में कई बदलाव आए जिसके नतीजे अच्छे निकले।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 13, 2017 11:59 IST
Sachin Tendulkar- India TV Hindi
Sachin Tendulkar

मुंबई: सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को कहा कि 2007 विश्व कप के आसपास का दौर भारतीय क्रिकेट का सबसे ख़राब दौर था। उन्होंने कहा कि वेस्ट इंडीज़ में हुए विश्व कप में पहले दौर में बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट में कई बदलाव आए जिसके नतीजे अच्छे निकले।

सचिन ने कहा, "मुझे लगता है कि 2006-07 का दौर बहुत ख़राब था। हम 2007 विश्व कप के सुपर 8 दौर के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाए लेकिन लौटकर हमने मंथन किया और सही दिशा में बढ़े।''

सचिन तेंदुलकर ने ये बातें एक समारोह में कही हैं। उन्होंने कहा, "हमें बहुत सारे बदलाव करने पड़े। एक बार योजना बनाकर उस पर काम किया और नतीजे आने लगे।" 

2007 विश्व कप में राहुल द्रविड के कप्तानी में भारत शुरुआती राउंड में ही बांग्लादेश और श्रीलंका से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया था। 

सचिन ने कहा कि हमें बहुत बदलाव करने पड़े। वो सही थे या ग़लत, हमें नहीं पता। बदलाव रातों रात नही हुए। हमें नतीजों का इंतज़ार करना पड़ा। मुझे उस ख़ूबसूरत विश्व कप ट्रॉफ़ी को उठाने के लिए 21 साल इंतज़ार करना पड़ा।" 

भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में 2011 में विश्व कप जीता था जिसका सचिन भी हिस्सा थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement