Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. परिवार के लिए कराना है हेल्थ इंश्योरेंस, पहले जान लें फैमिली फ्लोटर प्‍लान के फायदे और उनकी खासियत

परिवार के लिए कराना है हेल्थ इंश्योरेंस, पहले जान लें फैमिली फ्लोटर प्‍लान के फायदे और उनकी खासियत

छोटी सी बीमारी आपको लाखों रुपए की चपत लगा सकती है। जीवन की इन्‍हीं अनिश्चितताओं से रक्षा के लिए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस एक बेहतरीन विकल्‍प है।

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: February 02, 2016 15:13 IST
परिवार के लिए कराना है हेल्थ इंश्योरेंस, पहले जान लें फैमिली फ्लोटर प्‍लान के फायदे और उनकी खासियत- India TV Paisa
परिवार के लिए कराना है हेल्थ इंश्योरेंस, पहले जान लें फैमिली फ्लोटर प्‍लान के फायदे और उनकी खासियत

नई दिल्‍ली। भारत में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ ही इलाज की लागत भी तेजी से बढ़ रही है। छोटी सी बीमारी आपको लाखों रुपए की चपत लगा सकती है। जीवन की इन्‍हीं अनिश्चितताओं से रक्षा के लिए हेल्थ इंश्योरेंस एक बेहतरीन विकल्‍प है। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य लागत में वृद्धि के साथ ही हेल्‍थ पॉलिसी की प्रीमियम दरें भी लगातार बढ़ रही हैं। यदि आपके परिवार में कम से कम चार सदस्‍य हैं। तो आपको 4 इंडिविजुअल पॉलिसी के लिए कुल 10 हजार रुपए खर्च करने होंगे। हालांकि इसका एक सस्‍ता विकल्‍प है फैमिली फ्लोटर प्‍लान। हर सदस्‍य के लिए अलग-अलग पाॅलिसी लेने की बजाये आप एक पॉलिसी में सभी को शामिल कर सकते हैं। इंडिविजुअल पॉलिसी के मुकाबले इसकी लागत भी 30 से 50 फीसदी कम आती है। आज इंडिया टीवी पैसा आपको बताने जा रहा है फैमिली फ्लोटर प्‍लान के फायदे और उनकी खासियत के बारे में।

क्‍या होती है फैमिली फ्लोटर पॉलिसी

जैसा कि नाम से पता चलता है, यह पॉलिसी पूरे परिवार को शामिल करती है। आमतौर पर बीमा कंपनियां आपकी फैमिली के साइज, सदस्‍यों की उम्र और बीमा की राशि के आधार पर फैमिली फ्लोटर प्‍लान पेश करती हैं। आम तौर पर इस पॉलिसी में पति-पत्‍नी और बच्‍चों को कवर किया जाता है। मैक्‍स बूपा जैसी कंपनियां माता पिता को भी कवरेज देती हैं। इसके तहत परिवार के सभी सदस्‍यों को बीमा राशि का फायदा मिलता है। हालांकि आप बीमा पॉलिसी के टॉप-अप की मदद से अपनी कवरेज को और भी बढ़ा सकते हैं।

क्‍या हैं इसके फायदे

फैमिली फ्लोटर पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा इसकी कम लागत है। यह इंडिविजुअल पॅालिसी से हमेशा सस्‍ती ही पड़ती है। वहीं इसमें सामान्‍य पॉलिसी के बेनिफिट जैसे हॉस्पिटलाइजेशन फीस, डॉक्‍टर फीस, एंबुलेंस, मेडिकल प्रोसिजर का खर्च, प्री एवं पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन का खर्च आदि समाहित होता है। वहीं कुछ पॉलिसी में परिवार के सभी सदस्‍यों के हैल्‍थ चैकअप का भी प्रोविजन रहता है।

कम कीमत में परिवार की सुरक्षा

फैमिली फ्लोटर पॉलिसी की कम लागत इसका सबसे बड़ा फायदा है। मान लीजिए एक परिवार में 4 सदस्‍य हैं। सभी की 2 लाख रुपए की इंडिविजुअल पॉलिसी करवाने जाते हैं तो आपको 10 हजार रुपए खर्च करने होंगे। लेकिन यदि आप इसके मुकाबले 4 लाख का फ्लोटर प्‍लान लेने जाते हैं तो आपकी लागत सिर्फ 7 हजार रुपए ही आएगी। इसकी खास बात यह है कि यदि परिवार के किसी एक सदस्‍य को इलाज की जरूरत पड़ती है तो पूरे परिवार के बीमे की रकम उस पर खर्च की जा सकती है।

मिलता है रिस्‍टोरेशन बेनिफिट का फायदा

फैमिली फ्लोटर पॉलिसी के साथ लोगों को इसी बात की आशंका होती है कि यदि किसी एक परिवार के सदस्‍य पर बीमा की पूरी राशि खर्च हो जाती है तो शेष परिवार के सदस्‍यों का क्‍या होगा। लेकिन वास्‍तव में ऐसा नहीं होता। ज्‍यादातर बीमा कंपनियां फैमिली फ्लोटर प्‍लान पर रीस्‍टोरेशन बेनिफिट देती हैं। जिसके तहत बीमा कंपनी शेष बचे हुए समय के लिए बीमा की राशि को दोबारा टॉप-अप कर देती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement