Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कमजोर मांग से सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

कमजोर मांग से सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में मजबूत रुख के बावजूद दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 25 रुपए की गिरावट के साथ 29,525 रुपए प्रति 10 ग्राम रही।

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Updated on: December 18, 2017 17:15 IST
Gold Price- India TV Paisa
Gold

नई दिल्ली विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में मजबूत रुख के बावजूद दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 25 रुपए की गिरावट के साथ 29,525 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। इसकी प्रमुख वजह स्थानीय बाजार में आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग का कमजोर रहना है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की ओर से सीमित सौदों में चांदी का भाव 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा।

कारोबारियों के अनुसार, घरेलू हाजिर बाजार में खुदरा विक्रेताओं और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर रहने से सोना गिरा है। इसकी वजह शादियों के मौसम का लगभग समाप्त हो जाना है। इससे सोने पर दबाव बढ़ा है लेकिन वैश्विक बाजारों में बेहतर हालात रहने से यह गिरावट थम गई है।

सिंगापुर के वैश्विक बाजार में सोना 0.10% बढ़कर 1256.30 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में 99.9% और 99.5% की शुद्धता वाले सोने का भाव 25-25 रुपए घटकर क्रमश: 29,525 रुपए और 29,375 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा है। शनिवार को इसके भाव में 40 रुपए की तेजी देखी गई थी। सोने की एक गिन्नी का भाव 100 रुपए चढ़कर 24,500 रुपए प्रति 8 ग्राम रहा।

दूसरी तरफ चांदी हाजिर का भाव 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा। साप्ताहिक डिलीवरी आधार पर कारोबार में यह 130 रुपए चढ़कर 37,335 रुपए प्रति किलो हो गया। हालांकि, चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा 70,000 रुपए लिवाली और 71,000 रुपए बिकवाली के भाव पर पूर्ववत बोला गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement