Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वित्त मंत्रालय ने बैंकों को दिया आदेश, छोटे कारोबारियों के लिए अलग से खोले MSME केंद्रित शाखाएं

वित्त मंत्रालय ने बैंकों को दिया आदेश, छोटे कारोबारियों के लिए अलग से खोले MSME केंद्रित शाखाएं

छोटे कारोबार क्षेत्रों को ऋण की उपलब्धता बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (MSME) केंद्रित शाखाएं खोलने को कहा है। देश में MSME क्षेत्र बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराता है

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Updated on: December 17, 2017 15:29 IST
Finance Ministry- India TV Paisa
Finance Ministry

नई दिल्ली। छोटे कारोबार क्षेत्रों को ऋण की उपलब्धता बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (MSME) केंद्रित शाखाएं खोलने को कहा है। देश में MSME क्षेत्र बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराता है और देश के कुल विनिर्माण में इसका हिस्सा 40 प्रतिशत बैठता है। सूत्रों ने कहा कि इस सेगमेंट के लिए बैंकों को विशेष शाखाओं खोलने की सलाह दी गई है जिनमें कुशल श्रमबल होना चाहिए जो MSME क्षेत्र की जरूरत को पूरा कर सके। इस बारे में फैसला पिछले महीने वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘पीएसबी मंथन’ में लिया गया था।

इसके अलावा उन्हें क्लस्टर आधारित ऋण भी बढ़ाने को कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि इस तरह की शाखाओं से MSME क्षेत्र को ऋण बढ़ाया जा सकेगा जो वृद्धि का इंजन माने जाते हैं। सूत्रों ने कहा कि ऋण की सुविधा बढ़ाने के लिए कम से कम 50 क्लस्टरों की पहचान की गई है।

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने अपने उदयमित्र.इन पोर्टल को पुनर्गठित किया है जिससे बैंक MSME परियोजनाओं के लिए प्रतिस्पर्धा कर सकें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement