Saturday, April 27, 2024
Advertisement

अपनी शादी को बनाना है यादगार, तो अपनाएं ये टिप्स

अगर आपके भी आपनी शादी के यादगार पलों को फिर से ताजा करना चाहते है, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बतने जा रहे है। जिन्हें अपनाकर आप आसानी से इन पलों को यादगार बना सकते है।

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 27, 2016 11:31 IST
weeding- India TV Hindi
weeding

नई दिल्ली: हर किसी का सपना होता है अपनी या अपनी करीबी की ऐसी शादी करें कि वो यादगार हो। जिसे यादकर आपके चेहरे में अलग से एक मुस्कान आ जाएं। इन इन यादगार पलों को समेटने के लिए फोटो को क्लिक कराते है, लेकिन कुछ समय बाद वह एक एलबम में ही बंद रह जाती है।

ये भी पढ़े-

अगर आपके भी आपनी शादी के यादगार पलों को फिर से ताजा करना चाहते है, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बतने जा रहे है। जिन्हें अपनाकर आप आसानी से इन पलों को यादगार बना सकते है।   

  • शादी के दौरान आप एक पेंटर को सीधे आपकी शादी से जुड़े यादगार पलों को पेंट करने के लिए रख सकते हैं। इस पेंटिंग को आप दीवार पर लटकाएं। जो हर पल आपको सुनहरी यादों की दुनिया में ले जाएगा।
  • अपने बचपन या मजेदार यादगार पलों की तस्वीरों को लगा कर भी आप शादी में शरीक होने आए मेहमानों का ध्यान बरबस ही आकर्षित कर सकते हैं।
  • अधिकांश लोग कुछ गोलाकार टेबल के साथ थिएटर स्टाइल में बैठने की व्यवस्था करते हैं। इससे कई लोग सही से दूल्हा-दुल्हन को देख भी नहीं पाते हैं, इसलिए जोड़े के इर्द-गिर्द घूमने वाले सीटिंग स्टाइल को आजमाएं। इससे हर कोई नए जोड़े का दीदार आसानी से कर सकेगा।
  • हर कोई शादी के दिन व्यस्त रहता है। ऐसे में मेहमानों को जोड़े के बारे में कुछ खास संदेश कार्ड पर लिखने के लिए कहें, उनका यह विशेष संदेश दूल्हा-दुल्हन को खास महसूस करा सकता है।
  • दूल्हा या दुल्हन के खास दोस्त होने के कारण आप उसे उसके यादगार दिन कोई हैरान कर देने वाला यादगार तोहफा भी दे सकते हैं, जिसे यादकर बरबस ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement