Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

क्या आपकी पत्नी भी दिनभर कर रही है मोबाइल का इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान

अगर आपकी पत्नी आपके साथ कम वक्त बिता रही है और रिश्तों की गर्मजोशी भी घटती जा रही है तो इसका दोष आप उसके स्मार्टफोन को दे सकते हैं।

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 14, 2016 19:27 IST
partnr- India TV Hindi
partnr

नई दिल्ली: आज के समय इंटरनेट का समय है। जिसके कारण हर रिश्तें में किसी न किसी कारण दरार आ ही जाती है। पहले जमाने में इंटरनेट का कोई इस्तेमाल नहीं था। जिसके कारण रिश्तों में एक गर्माहट बनी रहती थी। उस समय लोगों को अपने परिवार के साथ समय बीतना का बहुत समय होता था, लेकिन आज का समय ऑफिस का काम उससे घर पहुंचे तो सोशल साइट्स में हमेशा लगे रहना जो कि रिश्तें टूटने का मुख्य कारण है। इसी तरह पति-पत्नी की रिश्ता है। अगर आपकी पत्नी आपके साथ कम वक्त बिता रही है और रिश्तों की गर्मजोशी भी घटती जा रही है तो इसका दोष आप उसके स्मार्टफोन को दे सकते हैं।

ये भी पढ़े-

एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है। अब स्मार्टफोन पर निर्भरता इतनी बढ़ गई है कि इस अध्ययन में भाग लेनेवाली 20 फीसदी प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि वे अपने साथी के बिना तो पूरा हफ्ता काट सकती हैं, लेकिन स्मार्टफोन के बिना नहीं।

ब्रिटेन में इस सर्वेक्षण को बॉश एंड लॉम्ब अल्ट्रा कॉनटैक्स लेंस ने कराया था। महिलाएं सोशल मीडिया, ईमेल, मैसेज भेजने आदि में हर हफ्ते औसतन 12 घंटे का वक्त बिताती हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि जो स्मार्टफोन पर ज्यादा निर्भर हैं, उनमें तनाव, गुस्सा और डर देखा गया, जब उन्हें अपने फोन पर वह नहीं मिला जो वे देखना चाहती थीं।

मनोवैज्ञानिक चिरेल शालो ने द सन को बताया, "इन डिजिटल डिवाइसों पर ज्यादा वक्त बिताने से हमारी आंखों पर जोर पड़ता है। इनमें से आधे लोगों का कहना है कि दिन खत्म होने तक उनकी आंखें थक जाती हैं।"

यह शोध जर्नल कंप्यूटर्स इन ह्यूमन बिहेवियर में प्रकाशित किया गया है।

अमेरिका के टेक्सास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जेम्स रॉबर्ट का कहना है, "स्मार्टफोन के उपयोग के कारण हमारे आपसी संबंध कमजोर पड़ रहे हैं।"

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement