Saturday, April 20, 2024
Advertisement

ये दस बेडरुम टिप्स अपनाएं और लव लाइफ ख़ुशहाल बनाएं

नयी दिल्ली: ज़िंदगी में कभी एक ऐसा वक़्त आता है जब कुछ भी ठीक नहीं होता। चाहे वो आपका करिअर हो या फिर रिश्ते, सब कुछ उलट पलट हो जाता है। इसका सीधा असर पड़ता

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: November 25, 2015 10:27 IST
ये दस बेडरुम टिप्स...- India TV Hindi
ये दस बेडरुम टिप्स अपनाएं और लव लाइफ़ ख़ुशहाल बनाएं

नयी दिल्ली: ज़िंदगी में कभी एक ऐसा वक़्त आता है जब कुछ भी ठीक नहीं होता। चाहे वो आपका करिअर हो या फिर रिश्ते, सब कुछ उलट पलट हो जाता है। इसका सीधा असर पड़ता है रिश्तों पर क्योंकि रिश्ते समय और प्रेम मांगते हैं लेकिन संघर्ष के समय में ऐसा संभव नहीं हो पाता। ऐसी घड़ी में आप ईश्वर या अपने सलाहकारों की तरफ़ रुख़ करते हैं। लेकिन हम आपको बताते हैं कि इसका समाधान ख़ुद आपके घर में मौजूद है।

जी हां, अगर आप वास्तु अपनाते हैं तो आपका घर हर समस्या का हल हो सकता है। अगर आपके घर में अगर वास्तु का ठीक से ध्यान रका गया हो तो इससे गुड लक और ढेरों ख़ुशियां आती है। यहां तक कि इससे आपकी लव लाइफ़ भी बेहतर हो जाती है।

लव लाइफ को बेहतर बनाने के लिये बेडरुम में वास्तु का ध्यान रखना ज़रुरी है क्योंकि आप यहीं अपने जीवनसाथी के साथ अधिक समय बिताते हैं।  हम आपको बताने जा रहे हैं 10 ऐसे टिप्स जिससे आप अपनी लव लाइफ़ अच्छी बना सकते हैं।

1) आपके बेडरुम का दरवाज़ा जीवन में मिलने वाली संभावनाओं का प्रतीक माना जाता है इसलिये इसे कम से कम 90 डिग्री तक कुलना चाहिये ताकि पॉज़िटिव संभावनाएं अंदर आ सकें। कम खुलने से ये संभावनाएं रुक सकती हैं।

2) कमरे में दाख़िल होते ही आपकी नज़र ऐसी चीज़ पर पड़नी चाहिये जिससे शांति और सफ़ाई का एहसास हो। इसके लिये आप दीवार पर अच्छी तस्वीरें लगा सकते हैं या कोने में फूल रख सकते हैं।

3) घर ख़ासकर कमरे के पलंग के नीचे से गंदगी को निकाल फ़ेंके क्योंकि इससे आपका दिमाग़ हमेशा भूतकाल के बारे में सोचता रहता है और सभी चीज़ें थम सी जाती हैं।

4) सिर दक्षिण दिशा की तरफ करके सोएं। उत्तर दिशा से पॉज़िटिव चुंबकीय ऊर्जा आती है। हमारे ख़ून में लोहा होता है जो पॉज़िटिव ऊर्जा को अपनी तरफ खींचता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement