Thursday, May 02, 2024
Advertisement

वास्तु टिप्स: घर में रोजाना लगाएं इस फूल की पंखुडियां, रहेगा सुकुनभरा दिन

अगर आप अपने घर में खुशियां लाना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने घर से निगेटिव एनर्जी को बाहर निकालना होगा। साथ ही घर में ऐसी चीज रखनी होगी। जिससे घर पर शांति मिलें। जानिए क्या...

India TV Lifestyle Desk Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 08, 2017 11:17 IST
vastu tips- India TV Hindi
vastu tips

धर्म डेस्क: वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन कर आप अपनी जीवन में सुख-शांति आती है, वास्तु दोष के ऐसे बहुत से उपाय दिए है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने घर में धन-समृद्धि आती है। अगर आपके घर में हमेशा अशांति बनी रहती है या फिर घर में पैसा घर में नही रुकता है। हर समय घर में कलह रहती हो। आपके परिवार का कोई न कोई सदस्य बीमार रहता हो। इन सब का कारण आपके घर में वास्तु दोष है जिसका निवारण आपको अपना घर तोड़ने की आवश्यकता नही है। आप वास्तु दोष के उपाय को अपनाकर इस इन चीजों से छुटकारा पा सकते है।

हम अपने घर में ऐसे चीजे रखते है या लाते है। जिससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा निकल कर सकारात्मक ऊर्जा आए। हम सभी चाहते है कि हमारा जीवन में कभी खुशियों की कमी न हो। साथ ही परिवार के किसी भी सदस्य को कोई बीमारी या अन्य समस्या न हो। इसके लिए हम हमेशा जागरुक रहते है।जानिए वास्तु के अनुसार घर पर ऐसी क्या चीज रखें जिससे कि घर में आप सुकुन से रह सके।

हर कोई चाहता है कि उसके घर का वातावरण अच्छा और सुगंधित बना रहे। पूरे घर में  पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे। इस सबके लिये आजकल लोग बाजार में बिकने वाले तरह-तरह के परफ्यूम, रूम फ्रेशनर लाते हैं और घर में छिड़कते हैं, लेकिन आप भी जानते हैं कि परफ्यूम की खुशबू कितनी देर तक टिकती है। उसे एक दिन में कई बार उपयोग में लाना पड़ता है।

वहीं इसका एक प्राकृतिक तरीका भी है और वो तरीका है ताजे महकते हुए गुलाब के फूल। सुबह-सुबह उठकर ताजे गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों को एक कांच की कटोरी में साफ पानी भरकर उसमें डाल दें और उस कटोरी को ऐसी जगह पर रखें जहां बाहर से ताजी हवा आती हो। हवा से वह खुशबू धीरे-धीरे पूरे घर में फैल जायेगी और पूरा घर खुशबू और ताजगी से महक उठेगा।

ये भी पढ़ें:

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement