Thursday, April 25, 2024
Advertisement

A to Z: जानिए नाम के 1st अक्षर से अपने और दूसरों के बारें में दिलचस्प बातें

आपके दोस्त को आज कोई अच्छी अपॉर्च्यूनिटी मिलने वाली है या कहीं आपका दुश्मन बाजी ना मार लें। किसका दिन आज कैसा है नाम के पहले अक्षर से सब पता चल जाएगा। फिर देर किस बात की आप भी जानें किस तरह आपक जान सकते है अपने और दूसरों के बारें में।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: October 26, 2017 9:10 IST
success- India TV Hindi
success

धर्म डेस्क: आज के ज़माने में दोस्त और दुश्मन, सबकी गतिविधियों पर आपकी नज़र होना जरूरी है। आपको पता होना चाहिए कि क्या आपके दोस्त को आज कोई अच्छी अपॉर्च्यूनिटी मिलने वाली है या कहीं आपका दुश्मन बाजी ना मार लें। किसका दिन आज कैसा है नाम के पहले अक्षर से सब पता चल जाएगा, तो अपने नाम के पहले अक्षर से जानिए अपने और दूसरों की बातें।

 
A: आज तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। कुछ नया बिजनेस हाथ लगेगा।
B: आज किसी बड़े ग्रुप से बिजनेस में साझेदारी होगी। बिजनेस और बड़ा होगा।
C: आज किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी। कहीं घुमने का प्लान बनाएगें।
D: लवमेट के लिए दिन अच्छा रहेगा। पार्टनर से कोई गिफ्ट मिल सकता है।
E: प्राइवेट जॉब वालों का प्रमोशन होगा। आपको कोई अच्छी पोस्ट मिलेगी।
F: आज मेहनत के प्रतिकूल फल मिलेगा। और ज़्यादा मेहनत करने की जरुरत है।
G: आप खुद को ऊर्जा से भरा महसूस करेंगे। शरीर में ताजगी रहेगी।
H: आज कोर्ट कचहरी के मामले में देरी होगी। फैसला आने में भी देरी हो सकती है।
I: अपने विचारों को दूसरों पर ना थोंपे। अपने काम पर ध्यान दें।
J: कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपके हाथ लगेगा। धन लाभ के आसार है।
K: घरेलू महिलाओं को परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। कोई छोटा गृह उद्योग शुरु कर सकती हैं।
L: आज हर कोई आपकी बातों से प्रभावित होगा। लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे।
M: आज छोटे बच्चों के साथ समय बितायेंगे। बच्चों को पार्क घूमाने ले जा सकते है।
N: धार्मिक कार्यों में आपकी रुची बढ़ेगी। किसी धार्मिक आयोजन में जायेंगे।
O: शिक्षकों के लिए दिन अच्छा है। वेतन वृद्धी भी होगी।
P: ऑफिस में आज पुराने काम तेजी से पूरे होंगे। काम का बोझ हल्का होगा।

ये भी पढ़ें:

अगली स्लाइड में पढ़े और नाम के अक्षरों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement