Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

एक ऐसा मंदिर जहां प्रसाद के रुप में मिलता है बर्गर और ब्राउनी

चेन्नई का पड़ापएई मंदिर जो पंरपरागत प्रसाद की जगह बर्गर और केक का इस्तेमाल कर रहा है। चेन्नई के बाहरी हिस्से में बसे इस इलाके का यह मंदिर प्रसाद के मामले में काफी मॉडर्न है।

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Published on: March 26, 2017 13:58 IST
burger and brownies - India TV Hindi
burger and brownies

धर्म डेस्क: कहा जाता है कि समय के साथ-साथ हर चीज बदल जाती है। फिर चाहे इंसान हो या फिर जगह। लेकिन हम आपको कुछ अलग ही बता रहे है। एक ऐसा मंदिर है जो आज के समय के साथ चल रहा है।

ये भी पढ़े

जी हां चेन्नई का पड़ापएई मंदिर जो पंरपरागत प्रसाद की जगह बर्गर और केक का इस्तेमाल कर रहा है। चेन्नई के बाहरी हिस्से में बसे इस इलाके का यह मंदिर प्रसाद के मामले में काफी मॉडर्न है। यहां प्रसाद के तौर परंपरागत इलमी चावल या मीठा पोंगल नहीं बल्कि पेस्ट्री, ब्राउनी, बर्गर, सैन्विच और चेरी टमेटो सैलेड मिलता है।

इतना ही नहीं फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया बाकायदा इसे प्रमाणित करती है ताकि लोगों को एक्सापयरी डेट वाली चीजें खाने को न मिलें। प्रसाद के इन पैकेटों पर बाकायदा मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट भी लिखा होता है। इस प्रसाद को इस मंदिर तक लाने के लिए एक वैंडिंग मशीन भी लगाई गई है।

हर्बल ऑन्कॉलजिस्ट श्री श्रीधर ने इस मंदिर को बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि प्रसाद के तौर पर बर्गर और ब्राउनी को शामिल किए जाने की वजह स्थानीय लोगों और सैलानियों में उत्सुकता जगाना थी। उन्होंने कहा, 'हम यह दिखाना चाहते थे कि कोई भी पौष्टिक चीज जो साफ किचन में बनाई गई है, उसे भगवान को चढ़ाया जा सकता है। जरूरी नहीं है कि प्रसाद में सिर्फ परंपरागत व्यंजनों को शामिल किया जाए।'

अगली स्लाइड में पढ़े प्रसाद मिलने के बाद भक्तों का क्या रिएक्शन था

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement