Thursday, April 25, 2024
Advertisement

17 साल बाद अमृत सिद्धि में अक्षय योग, दो दिन मनेगी

वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस बार 17 साल बाद अबूझ मुहूर्तों के साथ अमृतसिद्धि योग में अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस बार दो दिन यह तृतीया मनाई जाएगी। वैसे तो 29 अप्रैल को है, लेकिन मतमतांतर के चलते 28 अप्रैल को भी मनाई...

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Published on: April 24, 2017 8:44 IST
akshay tritiya- India TV Hindi
akshay tritiya

धर्म डेस्क: वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस बार 17 साल बाद अबूझ मुहूर्तों के साथ अमृतसिद्धि योग में अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस बार दो दिन यह तृतीया मनाई जाएगी। वैसे तो 29 अप्रैल को है, लेकिन मतमतांतर के चलते 28 अप्रैल को भी मनाई जाएगी।

ये भी पढ़े

इस बार दो दिनों तक अक्षय तृतीया का मुहूर्त होने के कारण दोनों दिन अनबुझ मुहूर्त में शादियां होंगी।अक्षय तृतीया एक ऐसी शुभ तिथि है जिसमें कोई भी शुभ कार्य या नयी वस्तु खरीदने के लिए पंचांग देखकर शुभ मुहूर्त निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

इस दौरान आप विवाह, गृह-प्रवेश जैसे शुभ कार्य भी इस दिन पितृ पक्ष में किये गए पिंडदान का अच्छा परिणाम भी मिलता है। अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का पूजन, उपनयन संस्कार, विवाह, भूमि पूजन, गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्य होंगे।

पूजा का शुभ मुहूर्त

28 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा जो कि 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 55 मिनट तक ही रहेगी।

पूजा का शुभ मुहूर्त 28 तारीख को सुबह 10 बजकर 29 मिनट से बजे से दोपहर के 12 बजकर 17 मिनि तक रहेगा।
29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 55 मिनट तक मुहूर्त रहेगा।

इस दिन शोभना योग भी रहेगा जो समृद्धि का कारक माना जाता है। ज्योतिषचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार मतमतांतर के साथ पर्व दो दिन मनाया जाएगा। भगवान विष्णु के अवतार परशुराम की जयंती मनाई जाएगी। बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह होंगे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement