Friday, April 19, 2024
Advertisement

सावधान! अगर आप अपना वजन कर रहे है कम, तो यह खबर जरुर पढ़े

आधुनिक भाग-दौड़ भरी अव्यवस्थित जिंदगी में मोटापा और वजन बढ़ना कई रोगों के एक प्रमुख कारक के तौर पर उभरा है और एक नये अध्ययन की मानें तो अधिक वजन से रक्त विकार का खतरा बढ़ जाता है जो आगे जाकर कैंसर का रूप ले सकता है।

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: November 19, 2016 13:22 IST
weight loss- India TV Hindi
weight loss

हेल्थ डेस्क: आज का समय बहुत ही मार्डन है। जिसमें हर कोई स्लिम और फिट रहना चाहता है। जिसके लिए वह जिम में वर्कआउट और डाइट में ध्यान देता है, लेकिन अनियमित खानपान से इसमें कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।

ये भी पढ़े-

हर कोई अपना वजन कम करने में लगा हुआ है, लेकिन आप ये बात नहीं जानते होगे कि मोटापा कम करने से आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है। ये बात एगक अध्ययन में सामने आई।  

आधुनिक भाग-दौड़ भरी अव्यवस्थित जिंदगी में मोटापा और वजन बढ़ना कई रोगों के एक प्रमुख कारक के तौर पर उभरा है और एक नये अध्ययन की मानें तो अधिक वजन से रक्त विकार का खतरा बढ़ जाता है जो आगे जाकर कैंसर का रूप ले सकता है।

यह पहले से ग्यात है कि अधिक वजन या मोटापा से कई तरह के मायलोमा का खतरा बढ़ जाता है। अमूमन 60 वर्ष की आयु के बाद रक्त और अस्थि मज्जा में विकसित होने वाले प्लाज्मा कोशिकाओं के कैंसर को मायलोमा कहते हैं।

रक्त विकार मोनोक्लोनल जैमोपैथी ऑफ अनडिटरमाइंड सिग्निफिकेंस (एमजीयूएस) के बाद कई प्रकार के मायलोमा के विकसित होने का खतरा होता है।

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार वाशिंगटन विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर सु-हसीन चांग ने बताया, हमारा अध्ययन यह दिखलाता है कि मोटापा को कई तरह के मायलोमा का कारक माना जा सकता है।

चांग ने कहा, एमजीयूएस से पीडि़त मरीज अगर उचित वजन बरकरार रखते हैं तो इससे कई तरह के मायलोमा को रोकने में मदद मिल सकती है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement