Friday, March 29, 2024
Advertisement

हृदय रोगों से बचाने वाले जीन की हुई पहचान

इंग्लैंड के वेलकम ट्रस्ट सेंगर इंस्टीट्यूट में मुख्य लेखक एलेफ्थेरिया जेगिनी ने कहा, "हमने एक ऐसे जीन की खोज की है, जो हृदय व रक्त वाहिनियों के रोगों से संबंधित है और ये रोग दुनिया में सर्वाधिक मौतों के कारण हैं।"

IANS IANS
Published on: May 28, 2017 13:34 IST
heart- India TV Hindi
heart

हेल्थ डेस्क: वैज्ञानिकों ने एक ऐसे जीन की खोज की है, जो हृदय को रक्तवाहिका संबंधी बीमारियों से बचाता है। हृदय को बचाने वाला जीन (आरएस 145556679) उत्तरी क्रेटे के माइलोपोटामोस में रहने वाले लोगों में पाया गया, जिन्हें लंबा जीवन जीने के लिए जाना जाता है, जबकि उनके भोजन में पशु चर्बी की मात्रा बेहद अधिक होती है। (डिप्रेशन से पाना है छुटकारा, तो करें ये काम)

इंग्लैंड के वेलकम ट्रस्ट सेंगर इंस्टीट्यूट में मुख्य लेखक एलेफ्थेरिया जेगिनी ने कहा, "हमने एक ऐसे जीन की खोज की है, जो हृदय व रक्त वाहिनियों के रोगों से संबंधित है और ये रोग दुनिया में सर्वाधिक मौतों के कारण हैं।"

वेलकम ट्रस्ट सेंगर इंस्टीट्यूट की लोरेन साउथम ने कहा, "पृथक आबादी के अध्ययन के बाद हम उन जीनों की पहचान करने में सक्षम हुए, जो महानगरीय आबादी के लोगों की तुलना में पृथक आबादी के लोगों में अधिकता में हैं। हमने इसकी जांच की कि कहीं यह बीमारी का कारण तो नहीं बनता।" (ऐसे आंखों के रंग वाली लड़कियां होती है सबसे अलग)

अध्ययन में यह बात सामने आई कि जिन लोगों में ये जीन हैं, उनमें ट्राईग्लिसराइड तथा बैड कॉलेस्ट्रॉल दोनों की मात्रा कम पाई गई, जो हृदय व रक्त वाहिनियों से संबंधित जोखिम कम करते हैं।

यह अध्ययन पत्रिका 'नेचर कम्युनिकेशन' में प्रकाशित हुआ है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement