Friday, March 29, 2024
Advertisement

लगातार चश्मे पहनने की वजह से नाक पर पड़ गए हैं निशान तो करें इस टिप्स को फॉलो

चश्मा पहनने की वजह से अगर आपकी नाक के पास भी निशान पड़ गए हैं। जिसकी वजह से चेहरा काफी भद्दा लगता है तो टेंशन छोड़ इस आसान नुस्खों की मदद लें।

India TV Lifestyle Desk Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: December 15, 2017 17:28 IST
eye shadow- India TV Hindi
eye shadow

हेल्थ डेस्क: जो लोग लगातार चश्मा पहनते हैं उनके नाक पर निशान पड़ जाते हैं। जिसकी वजह से चेहरा खराब लगने लगता है। और सबसे खास बात यह है कि आप कितना भी मेकअप लगाइ इसका दाग चेहरे से जाता नहीं है। आज आपको बताते हैं इसको गायब करने का आसान टिप्स। टेंशन छोड़ इस आसान नुस्खों की मदद लें। ये नुस्खें चंद दिनों में ही आपके चेहरे से सारे दाग गायब कर देगें। 

orange

orange

संतरा

संतरे के छिलकों को धूप में सुखाकर उन्हें पीस लें। संतरे के छिलकों के इस एक चम्मच पाउडर में आधा चम्मच दूध मिलाकर अपनी नाक पर लगा लें। सूखने पर इसे ठंडे पानी से धो लें। 

lemon

lemon

नींबू 
एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच पानी मिलाकर रूई की मदद से चश्मे से पड़े निशान पर लगाएं। इस रस को 15 मिनट तक लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें। रोजाना इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में दाग साफ हो जाएंगे।  

cucumber

cucumber

खीरा
खीरा चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने का एक रामबाण इलाज है। नाक से चश्मे के निशान हटाने के लिए भी खीरे का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए रोज खीरे के टुकड़े को नाक पर जहां निशान हो रगड़ें। ऐसा करने से जल्द ही सारे निशान साफ हो जाएंगे।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement