Friday, April 26, 2024
Advertisement

आपके पैर के नाखून हो जाते है काले, हो सकते है ये 4 कारण

आज की लाइफस्टाइल इतनी खराब हो चुकी है कि खुद के लिए थोड़ा सा भी समय नहीं है। जिसके कारण की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक समस्या है पैरों के नाखूनों का काला होना। अगर हम इन्हें ध्यान नहीं देते है...

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Published on: May 07, 2017 13:44 IST
black nail- India TV Hindi
black nail

हेल्थ डेस्क: आज की लाइफस्टाइल इतनी खराब हो चुकी है कि खुद के लिए थोड़ा सा भी समय नहीं है। जिसके कारण की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक समस्या है पैरों के नाखूनों का काला होना। अगर हम इन्हें ध्यान नहीं देते है, तो पूरा नाखून काला होने के बाद टूट जाता है।

ये भी पढ़े

इस बात का अगर आपने ध्यान नहीं दिया, तो आपको कोई खतरनाक बीमारी हो सकती है। जानिए आखिर पैर के नाखून काले क्यों होते है।

पैर में भारी चीज गिरने के कारण

कई बार होता है कि हमारे पैर में कोई भारी चीज गिर जाने के कारण नाखून के नीचे की रक्त वाहिकाएं फट सकती हैं और वहां खून जमा हो सकता है जिससे नाखून का रंग बदल सकता है। खून जमा होने से आपको तेज दर्द भी हो सकता है।

खराब जूते पहनने के कारण
खराब पैड के जूते पहनने के कारण पैर के नाखून काले पड़ जाते है। इसका कारण टाइट शूज भी हो सकता है। टाइज शूट या ज्यादा लूज शूज पहनकर रनिंग, वाकिंग या वर्कआउट करने से भी ऐसा हो सकता है। अगर ये ज्यादा हो जाएं, तो डॉक्टर से सपंर्क करें।

हो सकता है स्किन कैंसर
नाखूनों का काला होने का कारण स्किन कैंसर भी हो सकता है।  स्किन कैंसर मेलेनोमा आपके नाखून के नीचे बढ़ सकता है जिससे स्किन में हाइपरप्गीमेंटेशन हो सकती है। मेलेनोमा का अक्सर धीमा और दर्द रहित विकास होता है। इसलिए थोड़ा सा भी दर्द हो, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

अगली स्लाइड में पढ़े और कारण

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement