Saturday, April 27, 2024
Advertisement

प्यार होने के लिए एक बार नहीं, 4 बार मिलना जरुरी!

नई दिल्ली: हर इंसान को कभी ना कभी प्यार होता है। ऐसे में अक्सर होता है कि हम पहली नजर में ही किसी इंसान को पसंद कर बैठते हैं। लेकिन एक स्टडी से बात सामने

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Published on: August 23, 2016 12:02 IST
dating- India TV Hindi
dating

नई दिल्ली: हर इंसान को कभी ना कभी प्यार होता है। ऐसे में अक्सर होता है कि हम पहली नजर में ही किसी इंसान को पसंद कर बैठते हैं। लेकिन एक स्टडी से बात सामने आई है कि एक बार देखने से या मिलने से किसी को प्यार नहीं होता है प्यार होने के लिए लड़के और लड़की को 4 बार मिलना पड़ता है। स्टडी के  अनुसार जब आप किसी से एक से ज्यादा बार मिलते हैं तो प्यार होने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं। न्यूयॉर्क के हैमिल्टन कॉलेज के मनोवैज्ञानिक रवि थिरुचसेल्वम ने कहा, “कामदेव का तीर लगने में थोड़ा वक्त लगता है। ऐसा कहा जा सकता है कि इस तरह की प्रक्रिया दोहराव से बढ़ जाती है।”

स्टडी के लिए वैज्ञानिकों ने एक टीम बनाई और उन्हें जवान लड़कों और लड़कियों की तस्वीरें दिखाईं। इसके बाद, प्रतिभागियों के दिमाग को एक मॉनीटर से जोड़ा गया। जो उनके मन में विभिन्न तस्वीरों के प्रति उनके आकर्षण को दिखा सके। उन्होंने पाया कि पहली बार तस्वीरें दिखाए जाने के बाद मॉनीटर पर थोड़ी हलचल दिखाई पड़ी। दूसरी बार तस्वीरें दिखाए जाने के बाद आकर्षण की रेटिंग पहले से ज्यादा बढ़ गई। तीसरी बार तस्वीरें दिखाने पर रेटिंग्स का लेवल और ज्यादा था, वैज्ञानिकों ने पाया कि तस्वीरों को चौथी बार बढ़ाने पर प्रतिभागियों के दिमाग का वह हिस्सा सक्रिय हो गया जो उत्तेजना और आनंद के लिए उत्तरदाई है।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Dating News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement