Thursday, April 18, 2024
Advertisement

UP election 2017: मोदी के भाई भी कूदे चुनाव प्रचार में

आठ मार्च को वाराणसी में होने वाले मतदान में भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई सोम मोदी ने वाराणसी दक्षिणी के प्रत्याशी नीलकंठ तिवारी के समर्थन में प्रचार

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: February 20, 2017 14:50 IST
Som Modi- India TV Hindi
Som Modi

आठ मार्च को वाराणसी में होने वाले मतदान में भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई सोम मोदी ने वाराणसी दक्षिणी के प्रत्याशी नीलकंठ तिवारी के समर्थन में प्रचार किया| सोम मोदी सुबह सुबह भारतेंदु हरिश्चंद्र पार्क में पहुंचकर सुबह की सैर करने वालों से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा।

सोम मोदी ने दावा किया किया कि नरेन्द्र मोदी अच्छा काम कर रहे है उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी | सोम मोदी ने कहा कि वाराणसी की आठ सीटों पर भाजपा की जीत होगी | 

सोम मोदी से जब भाजपा के टिकट बंटवारे से आम कार्यकर्ताओ की नाराज़गी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि टिकट बंटवारे का काम मेरा नहीं है | पीएम के द्वारा किये जा रहे कार्यो पर कांग्रेस के तीखे तेवर पर सोम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नरेन्द्र मोदी के कामो को पचाए या ना पचाए लेकिन जनता पीएम के कार्यो को पचा रही है | 

उन्होंने कहा कि वाराणसी के लोग मुझे नरेन्द्र मोदी के भाई के रूप में पहचानते है और जिस भाव से बात करते है उससे लगता है कि वह नरेन्द्र मोदी के कामो से खुश है तभी तो मेरे प्रति इन लोगो का इतना आदर है| 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement