Friday, March 29, 2024
Advertisement

बिहार में रगड़-रगड़ के धोया, अब यूपी में भी धो देंगे: लालू प्रसाद

आरएसएस प्रवक्ता मनमोहन वैद्य के आरक्षण पर दिए बयान के बाद सियासत भी गर्म हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मनमोहन वैद्य के बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है और कोई इसे छीन नहीं सकता।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 20, 2017 20:14 IST
Lalu yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI Lalu yadav

नई दिल्ली: आरएसएस प्रवक्ता मनमोहन वैद्य के आरक्षण पर दिए बयान के बाद सियासत भी गर्म हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मनमोहन वैद्य के बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है और कोई इसे छीन नहीं सकता।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

लालू प्रसाद ने अपने ट्विट में कहा कि बिहार में बीजेपी को रगड़-रगड़ के धोया है, शायद कुछ धुलाई बाकी रह गई थी जो अब यूपी जमकर करेगा। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी आरक्षण खत्म करने की बात कही थी।

संघ प्रमुख के इस बयान की लालू ने जमकर आलोचना की थी और चुनाव में इसे एक मुद्दा बना दिया। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को बड़ी कामयाबी मिली थी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement