Thursday, April 25, 2024
Advertisement

यूपी चुनाव: तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 20% मतदान, जसवंतनगर में हुई पत्‍थरबाजी

नई दिल्ली: उप्र विधानसभा चुनाव 2017 के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 विधानसंभा सीटों पर आज सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी मतदान हो चुका है। सीएम अखिलेश ने सैफई में तो बसपा

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: February 19, 2017 15:27 IST
12 percent of the votes in the third phase- India TV Hindi
12 percent of the votes in the third phase

नई दिल्ली: उप्र विधानसभा चुनाव 2017 के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 विधानसंभा सीटों पर आज सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी मतदान हो चुका है। सीएम अखिलेश ने सैफई में तो बसपा सुप्रीमों मायावती और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। गौरतलब है कि यूपी चुनाव 2017 के तहत आज तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। विधानसभा चुनाव 2012 में तृतीय चरण के तहत इन जिलों में 59.96 मतदान हुआ था, जबकि लोकसभा 2014 में 58.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

तीसरे चरण की खास बातें:

कुल 826 प्रत्याशी मैदान में

1. कुल मतदाता: 2,41,99,448 मतदाता

2. युवा मतदाता (18 से 19 के बीच):  4,10,117

3. पुरुष मतदाता: 1,31,61,155  

4. महिला मतदाता: तथा 1,10,37,265

लाइव अपडेट:

1. उप्र के मुख्‍यमंत्री और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने सैफई में किया मतदान। मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा मुझे पूरा विश्‍वास है सरकार सपा ही बनाएगी।

2. भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने  लखनऊ में वोट डालने के बाद कहा "बीजेपी पूर्ण की सरकार बनाएगी। 11 मार्च को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।"

3. इटावा में वोटिंग के दौरान जसवंत नगर विधानसभा के कटियापुर पोलिंगबूथ पर पत्थरबाजी हुई। गौरतलब है कि जसवंत नगर से शिवपाल यादव उम्मीदवार हैं। इस घटना के  बाद शिवपाल यादव ने कहा कि मुझ पर हमले की कोशिश की की गई थी।

4. शुरूआत में मतदान की गति धीमी थी। 9 बजे तक केवल 12% वोटिंग हुई।

5. नौ बजे तक बाराबंकी में 11%, कन्नौज में 11.65%, सीतापुर में 11% और कानपुर नगर में 7.71% मतदान हुआ।

6. मायावती ने लखनऊ में वोट डालने के बाद कहा कि, "मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि अपना वोट जरूर डालें। वोट के मामले में बीएसपी नंबर वन पर रहेगी। बीएसपी अकेले दम पर बहुमत की सरकार बनाएगी, 300 से ज्यादा सीटें आएंगी। उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी और एसपी को आजमा लिया है। यूपी की जनता ने बीएसपी के लिए मन बना लिया है।"

7. सीतापुर के सिधौली क्षेत्र के थाना अटरिया अंतर्गत ग्राम बनोगा बूथ संख्या 335 में सभी मतदाताओं ने वोट डालने का बहिष्कार किया। मात्र 3 वोट ही डाले गए वो भी बूथ अभिकर्ताओं द्वारा। पंद्रह सालो से उपेक्षित है यह ग्राम सभा।

8. मुलायम सिंह के परिवार ने सैफई में वोट डाला।

9. बीजेपी नेता लाल जी टंडन ने कहा, "लखनऊ में बीजेपी के अलावा कुछ है ही नहीं। बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी इसलिए किसी को समर्थन देने और लेने का सवाल ही नहीं उठता।”

10. पीएम मोदी ने ट्वीट किया- "उत्तर प्रदेश में आज तीसरे चरण का मतदान है। मेरा अनुरोध है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा लें और भारी मतदान करें।"

11. सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हुआ जो शाम सात बजे तक चलेगा।

सबसे अधिक मतदाता सरोजनी नगत तो सबसे कम सीसाम सीसामऊ

सबसे ज्यादा मतदाता सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में हैं। इनकी संख्या 4,98,573 है। वहीं, सबसे कम मतदाता सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं जहां कुल 2,72,294 वोटर हैं। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 16,671 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि मतदान स्थलों की संख्या 25,607 है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement