Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

तीन तलाक का हक सिर्फ पुरुषों को क्यों दिया गया है: स्वाति सिंह

त्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महिला मोर्चा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह ने तीन तलाक पर सवाल उठाया। उनका सवाल है कि यह अधिकार सिर्फ पुरुषों को क्यों दिया गया है...

IANS IANS
Published on: October 22, 2016 19:06 IST
Swati Singh | PTI File Photo- India TV Hindi
Swati Singh | PTI File Photo

एटा: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महिला मोर्चा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह ने तीन तलाक पर सवाल उठाया। उनका सवाल है कि यह अधिकार सिर्फ पुरुषों को क्यों दिया गया है? स्वाति सिंह बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के कारण बीजेपी से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं। पार्टी ने बीएसपी के खिलाफ उनकी मुखरता देख कर उन्हें महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।

देश-विदेश की अन्य बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा, ‘तीन तलाक क्यों? अगर है भी तो दोनों के लिए क्यों नहीं है? यह अधिकार सिर्फ पुरुषों को क्यों दिया गया है? महिलाएं कोई खिलौना नहीं है जो कोई भी उसके साथ कुछ भी खेल कर सकता है। निकाह करने के बाद आपकी जब इच्छा होती है, आप उसे तीन बार तलाक कहकर छोड़ देंगे। यह मुझे गलत लगता है।’ 

तीन तलाक पर बेलने के बाद स्वाति ने बीएसपी प्रमुख मायावती को चुनौती दी। उन्होंने कहा, ‘मैं मायावती को चैलेंज कर रही हूं कि वो आएं और मेरे सामने चुनाव लडें। मायावती कोई भी सामान्य सीट चुनें, उस सीट पर बीएसपी प्रमुख के खिलाफ मैं चुनाव में खड़ी हो सकती हूं। जहां से भी वो लड़ेंगी मैं भी पार्टी से निवेदन करूंगी कि मुझे उनके खिलाफ लड़ाए।’

स्वाति सिंह ने समाजवादी पार्टी की सरकार के विकास के दावों को 'झूठा' करार देते हुए कहा कि प्रदेश की सभी सड़कें टूटी पड़ी हैं, विकास अवरुद्ध है। प्रदेश में कानून व्यवस्था भी पूरी तरह से फेल है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement