Saturday, April 27, 2024
Advertisement

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ बोले, 'गरीब, पिछड़े और दलितों के लिए करेंगे विशेष प्रयास'

यूपी की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी को विकास और खुशहाली के रास्ते ले जाएंगे। गरीब, पिछड़े और दलितों के लिए विशेष प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने के लिए जनता का आभार व्याक्त किया। बता दें कि शपथ लेने

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 19, 2017 19:27 IST
yogi adityanath- India TV Hindi
yogi adityanath

लखनऊ: देश की सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार विधानसभा चुनाव-2017 के दौरान किए गए सभी वादे पूरा करेगी। यूपी को विकास और खुशहाली के रास्ते ले जाएंगे। गरीब, पिछड़े और दलितों के लिए विशेष प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने के लिए जनता का आभार व्याक्त किया।

रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद आदित्यनाथ ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मभूमि और कर्मभूमि को नमन। हमारी सरकार दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने के प्रति संकल्पित है।"

ये भी पढ़ें

अदित्यनाथ ने कहा, "हम प्रदेश की जनता को पूरी तरह आश्वस्त करना चाहते हैं कि राज्य सरकार उप्र को विकास और खुशहाली के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिए जो भी प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पड़ेगी, उसमें कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमारी सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प पत्र-2017 में किए सभी वादों को पूरा करने के लिए कृत संकिल्पत है।"

प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा-

  • यूपी को विकास और खुशहाली के रास्ते लाएंगे
  • बीजेपी को समर्थन देने के लिए जनता का आभार
  • यूपी के लिए आज का ऐतिहासिक दिन
  • लोगों के कल्याण के लिए अविलंब प्रभावी कार्रवाई करेंगे।
  • संकल्प पत्र के सभी वादे पूरे करने के लिए कृत संल्पित
  • प्रदेश सरकार राज्य की जनता की सेवा करेगी
  • समाज के सभी वर्गो के लिए समान रूप से काम करेंगे
  • गरीब, पिछड़े, दलितों के लिए विशेष प्रयास करेंगे
  • कानून व्यवस्था चाक चौबंद करेने के लिए काम करेंगे

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement